नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिवाली के मौके पर गाजियाबाद में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सरकार द्वारा विशेष तोहफा दिया जा रहा है. उज्ज्वला योजना के तहत गाजियाबाद के 1 लाख 6 हजार लाभार्थियों को दिवाली पर निशुल्क रसोई गैस उपलब्ध कराई जाएगी. योजना के तहत दिवाली के मौके पर उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की राशि का नकद भुगतान करना होगा. हालांकि, तीन से चार दिन बाद उपभोक्ताओं के बैंक खाते में संबंधित गैस कंपनी द्वारा अनुदान राशि ट्रांसफर की जाएगी.
हालांकि, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक छोटा सा काम करना होगा. दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस पाने के लिए आधार अपडेट (E-KYC) होना आवश्यक है. गैस एजेंसी से संपर्क करके पता लगा सकते हैं कि आधार अपडेट पूर्ण है या नहीं. अगर आधार अपडेट नहीं हुआ है तो समय रहते आधार अपडेट करना होगा. आधार अपडेट न होने की स्थिति में योजना का लाभ प्राप्त करने में समस्या हो सकती है.
दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को साल में दो बार दीपावली और होली के त्योहार पर निशुल्क रसोई गैस उपलब्ध कराई जाती है. पहले चरण में अक्टूबर से दिसंबर तक निशुल्क रसोई गैस उपलब्ध कराई जाती है. जबकि दूसरे चरण में जनवरी से मार्च के बीच उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस मिलती है. बढ़ती महंगाई के इस दौर में त्योहारों के दौरान सरकार से मिलने वाला निशुल्क गैस का तोहफा गरीब व्यक्ति के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.