बक्सर: जिले में बुधवार के दिन 8 घंटे के अंदर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए, लूट और छिनतई की दो घटनाओ को अंजाम दिया. लूट और छिनतई की घटनाओं से जिले में हड़कंप मच गया है. जीवित्पुत्रिका पर्व के दौरान पुलिस की सक्रियता में सेंध लगाते हुए अपराधियो ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है. इन घटनाओं के बाद से लोगों में डर का माहौल है और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.
बक्सर में 8 घंटे के अंदर दो लूट की घटना: मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना धनसोइ थाना क्षेत्र के बनी भरखरा लिंक रोड की है, जहां बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख रुपये के साथ बाइक भी लूट ली. धनसोइ थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का उद्भेदन करेगी.
लाखों की लूट से मचा हड़कंप:वहीं धनसोई की घटना के 8 घंटे के अंदर नगर थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ घाट के समीप एक और घटना को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बुधनपुराव मोहल्ले निवासी ओंकार राय, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा से 3 लाख 75 हजार रुपये निकालकर अपने घर जा रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और पैसे से भरे थैला को झपट्टा मारकर निकल गए. पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाने को सूचना दी गई है.