बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक दिन के बच्ची को गमछे में लपेटा, फिर बांस के झाड़ियों में फेंका.. लखीसराय में खौफनाक घटना - Lakhisarai Newborn baby - LAKHISARAI NEWBORN BABY

Newborn baby thrown in Lakhisara: बिहार के लखीसराय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवजात बच्ची को सफेद गमछी में लपेट कर झाड़ियों में फेंक दिया गया. ग्रामीणों ने खेत में नवजात के मिलने की सूचना 112 डायल पर फोन कर पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

लखीसराय में नवजात बच्ची को फेंका
लखीसराय में नवजात बच्ची को फेंका (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 5:50 PM IST

लखीसराय:बेटियां माता-पिता को कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल और खूबसूरत तोहफा है. बेटियां आज लड़कों से कम नहीं है. आज पूरे देश में जहां बेटियां नाम कमा रही है. वहीं बिहार के लखीसराय से मानवता को शर्मसारकरने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां सफेद गमछी में लपेट कर नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया.

लखीसराय में मिली नवजात बच्ची: जानकारी के अनुसार, चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदर गांव में एक ग्रामीण ने बांस के नीचे सफेद गमछी में लपेटे हालत में कुछ फेंका हुआ देखा. जांच करने पर उसमें एक नवजात बच्ची रोते हुई मिली. बच्ची के मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद बच्ची के मिलने की सूचना डायल 112 को दी गई.

"घर से काम पर जा रहा था. तभी अचानक एक बच्चे की आवाज सुनाई पड़ी. पीछे मूड़कर देखा तो एक बच्ची बांस की झाड़ियों के नीचे एक गमछा में लिपटा पड़ा हुआ है. बच्ची जोर-जोर से रो रही है."-धीरेन्द्र कुमार, ग्रामीण

आशाकर्मी ने अस्पताल में कराया भर्ती:बच्ची मिलने की सूचना पर आशाकर्मी रितू कुमारी भी मौके पर पहुंची थी. उसने बच्ची को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया. उस नवजात मासूम को गोद ले लिया. नवजात की हालत खतरे से बाहर है.

हो रही तरह-तरह की चर्चाः नवजात बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में कई तरह तरह की चर्चा होने लगी. मानवता को शर्मसार करने वाले इस घटना से लोग हतप्रभ हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची गमछा में लपेटा पड़ा था. किसने गमछा में नवजात को लाकर यहां फेंका किसी को अंदाजा नहीं है. नवजात बच्ची के मिलने की चर्चा गांव में फैलते ही स्थानीय महिला और पुरुष मौके पर जुट गये.

ये भी पढ़ें

Jamui News: कूड़ेदान में बरामद हुआ नवजात का शव, स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए किया अंतिम संस्कार

बांका में शर्मसार हुई मानवता, प्लास्टिक के थैले में मिला नवजात का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details