लखीसराय:बेटियां माता-पिता को कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल और खूबसूरत तोहफा है. बेटियां आज लड़कों से कम नहीं है. आज पूरे देश में जहां बेटियां नाम कमा रही है. वहीं बिहार के लखीसराय से मानवता को शर्मसारकरने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां सफेद गमछी में लपेट कर नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया.
लखीसराय में मिली नवजात बच्ची: जानकारी के अनुसार, चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदर गांव में एक ग्रामीण ने बांस के नीचे सफेद गमछी में लपेटे हालत में कुछ फेंका हुआ देखा. जांच करने पर उसमें एक नवजात बच्ची रोते हुई मिली. बच्ची के मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद बच्ची के मिलने की सूचना डायल 112 को दी गई.
"घर से काम पर जा रहा था. तभी अचानक एक बच्चे की आवाज सुनाई पड़ी. पीछे मूड़कर देखा तो एक बच्ची बांस की झाड़ियों के नीचे एक गमछा में लिपटा पड़ा हुआ है. बच्ची जोर-जोर से रो रही है."-धीरेन्द्र कुमार, ग्रामीण
आशाकर्मी ने अस्पताल में कराया भर्ती:बच्ची मिलने की सूचना पर आशाकर्मी रितू कुमारी भी मौके पर पहुंची थी. उसने बच्ची को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया. उस नवजात मासूम को गोद ले लिया. नवजात की हालत खतरे से बाहर है.