लखीमपुर खीरी :दुधवा टाइगर रिजर्व से मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं. इसे देखकर वन्यजीव प्रेमियों का दिल खुशी से झूम उठा है. एक बाघिन जंगल में अपने तीन शावकों के साथ अठखेलियां करती दिखी है. रास्तों से लेकर अन्य जगहों पर शावक बाघिन के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. कभीं वे उसके ऊपर चढ़ रहे हैं, तो कभी एकटक उसे निहार रहे हैं.
पानी में बाघिन के साथ अठखेलियां करते शावक. (Photo Credit; ETV Bharat) आईएएस और वाइल्ड लाइफ प्रेमी संजय कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर बाघिन की तीन शावकों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. लिखा है कि दुधवा से अति उत्साहित करने वाली खबर है. आज 'क्वीन ऑफ किशनपुर' अपने अतिस्नेही शावकों के साथ दिखाई दी है. ये एक मजबूत और समर्पित मां है. आशा करते हैं कि इन शावकों को जवान होता देखें.
मनमोहक तस्वीरों को अफसर खुद को साझा करने से नहीं रोक पा रहे हैं. (Photo Credit; ETV Bharat) दुधवा टाइगर रिजर्व के तहत आने वाले किशनपुर सेंचुरी में बाघिन की इस तस्वीर ने वाइल्ड लाइफ प्रेमियों की खुशी बढ़ा दी है. वाइल्ड फोटोग्राफर फजलुर्रहमान ने ये तस्वीर क्लिक की है. इसे आईएएस संजय कुमार ने अपने एक्स पर साझा किया है.
आईएएस संजय कुमार ने तस्वीरों को साझा किया है. (Photo Credit; Social media) बेलडांडा फीमेल बाघिन की उसके शावकों के साथ तस्वीरें उस वक्त खूब वायरल हुई थीं जब किशनपुर सेंचुरी में पिछले पर्यटन सत्र के बंद होने के कुछ दिन पहले ही एक वाटर होल के पास 4 शावकों संग क्वीन आफ किशनपुर दिखाई दी थी. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स ने खूब तस्वीरें उतार कर दुधवा में बाघों की नई पीढ़ी के आने की खुशखबरी दी थी.
अब दुधवा के नए पर्यटन सत्र के शुरू होते ही बड़े होते शावकों संग क्वीन आफ किशनपुर की तस्वीरों का सामने आना वाइल्ड लाइफ प्रेमियों में बड़ी खुशखबरी मानी जा रही. आईएएस संजय कुमार की एक्स फोटो को आईएफएस और तराई में सेवाएं देने वाले सीनियर आईएफएस रमेश पांडेय ने भी साझा किया है.
यह भी पढ़ें :यूपी में आज से पर्यटन सत्र शुरू: दुधवा टाइगर रिजर्व का शुल्क नहीं बढ़ा, मंगलवार को भी खुला रहेगा, योगी सरकार ने खत्म की छुट्टी