राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाटू श्याम की तर्ज पर कोटा में भी भरेगा लक्खी मेला, दरबार सजाने के लिए कोलकाता और दिल्ली से मंगाए फूल

खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेले की तरह कोटा में भी श्रीश्याम मित्र मंडल की ओर से दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा. इसके तहत निशान यात्रा और फागोत्सव का आयोजन 2 दिन किया जाएगा.

khatu shyam mela,  flower function in mela
खाटू श्याम की तर्ज पर कोटा में भी भरेगा लक्खी मेला, दरबार सजाने के लिए कोलकाता और दिल्ली से मंगाए फूल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 8:28 PM IST

खाटू श्याम की तर्ज पर कोटा में भी भरेगा लक्खी मेला.

कोटा. खाटू श्याम का लक्खी मेला शुरू हो गया है. इसमें भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं. इसी तर्ज पर कोटा में भी दो दिवसीय आयोजन श्रीश्याम मित्र मंडल करने जा रही है. इसके तहत निशान यात्रा और फागोत्सव का आयोजन 2 दिन तक किया जाएगा. इस फागोत्सव में खाटू श्याम का दरबार सजाने के लिए कोलकाता और दिल्ली से विशेष फूल मंगाए जा रहे हैं. जिस तरह से खाटू श्याम में दरबार सजाया जाता है, वैसा ही हूबहू दरबार कोटा में भी सजाया जाना है. इसके लिए समिति बनाई गई है.

समिति के अध्यक्ष अमित अग्रवाल का कहना है कि आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों की निशान यात्रा निकलेगी. यह यात्रा 14 मार्च सुबह दस 10 बजे नयापुरा स्थित गोपाल निवास बालाजी मंदिर से शुरू होगी. यह खाई रोड, लाडपुरा, रामपुरा, अग्रसेन बाजार, मोहन टॉकीज, गुमानपुरा, फर्नीचर मार्केट, घोड़े वाले बाबा चौराहा होती हुई दशहरा मैदान में श्री राम रंगमंच पहुंचेगी. इसमें करीब 500 निशान लेकर कार्यकर्ता पहुंचेंगे. हजारों की संख्या में श्रद्धालु निशान यात्रा में शामिल होंगे.

पढ़ें:इस बार PTET का आयोजन कर रहा VMOU कोटा, अब तक 20000 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

खेली जाएगी फूलों की होली:मंडल के संयोजक कमल अग्रवाल का कहना है कि 15 मार्च को रात 8 बजे रंग रंगीला फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसमें भजन संध्या होगी. इसके लिए कोलकाता से शुभम व रूपम बाजोरिया मुंबई से नम्रता करवा व देई से राजेंद्र अग्रवाल आएंगे. इस दौरान अखंड ज्योति, भव्य दरबार व छप्पन भोग के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे. हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु इसमें पहुंचते हैं. कार्यक्रम में भजनों के साथ-साथ फूलों की होली खेली जाएगी. इस दौरान भगवान खाटू श्याम का दरबार सजाया जाएगा. इसके लिए लाखों रुपए के फूल दिल्ली और कोलकाता से मंगाए गए हैं. इन्हीं से खाटू श्याम जी का श्रृंगार खाटू श्याम में होता है, वैसा ही हुबहू दरबार यहां पर सजाया जाएगा. व्यवस्थाएं बनाने के लिए इन्हें एक ड्रेस कोड रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details