कोटा. खाटू श्याम का लक्खी मेला शुरू हो गया है. इसमें भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं. इसी तर्ज पर कोटा में भी दो दिवसीय आयोजन श्रीश्याम मित्र मंडल करने जा रही है. इसके तहत निशान यात्रा और फागोत्सव का आयोजन 2 दिन तक किया जाएगा. इस फागोत्सव में खाटू श्याम का दरबार सजाने के लिए कोलकाता और दिल्ली से विशेष फूल मंगाए जा रहे हैं. जिस तरह से खाटू श्याम में दरबार सजाया जाता है, वैसा ही हूबहू दरबार कोटा में भी सजाया जाना है. इसके लिए समिति बनाई गई है.
समिति के अध्यक्ष अमित अग्रवाल का कहना है कि आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों की निशान यात्रा निकलेगी. यह यात्रा 14 मार्च सुबह दस 10 बजे नयापुरा स्थित गोपाल निवास बालाजी मंदिर से शुरू होगी. यह खाई रोड, लाडपुरा, रामपुरा, अग्रसेन बाजार, मोहन टॉकीज, गुमानपुरा, फर्नीचर मार्केट, घोड़े वाले बाबा चौराहा होती हुई दशहरा मैदान में श्री राम रंगमंच पहुंचेगी. इसमें करीब 500 निशान लेकर कार्यकर्ता पहुंचेंगे. हजारों की संख्या में श्रद्धालु निशान यात्रा में शामिल होंगे.