लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने भी बर्फबारी की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, जिला लाहौल स्पीति में बीती रात से बर्फबारी का दौर जारी है. जिसके चलते पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर में ढक गई है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फ की सफेद चादर के चलते लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, स्पीति घाटी के हिक्किम कोमिक में सड़क पर फंसी गाड़ी सवार पर्यटकों को स्पीति पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है. सभी सैलानियों को सुरक्षित होम स्टे में पहुंचाया गया है.
लाहौल स्पीति पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी. पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली की स्पीति घाटी के हिक्किम कोमिक सड़क मार्ग पर पर्यटक अपनी गाड़ियों में फंस गए हैं. और वह निकल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में स्पीति घाटी के मुख्यालय काजा से पुलिस की एक टीम मौके की ओर रवाना हुई, लेकिन जगह-जगह भारी बर्फबारी के चलते उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस कर्मचारी कड़ी मशक्कत के बाद सैलानियों तक पहुंचे और उन्हें वहां से सुरक्षित एक होम स्टे में पहुंचाया. जहां पर सभी सैलानियों को रखा गया है और उनकी हालत काफी बेहतर है.