हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने गृह जिला हमीरपुर को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने अपने गृह जिले में दो नए नगर निकायों को नई सौगात दी है, जबकि दो का दर्जा बढ़ाया है. प्रदेश सरकार ने नगर परिषद हमीरपुर का दर्जा बढ़ाकर नगर निगम, नगर पंचायत नादौन को नगर परिषद, बड़सर पंचायत को नगर पंचायत और भोरंज को भी नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया है.
नगर निगम में शामिल हुए ये नए वार्ड
नगर परिषद हमीरपुर का दर्जा बढ़ने से अब नगर निगम में 6 पंचायतों व 4 किलोमीटर टाउन कंट्री प्लानिंग एरिया (TCP एरिया) शामिल हुआ है. मौजूदा समय में नगर परिषद हमीरपुर में 11 वार्ड हैं. जो अब दर्जा बढ़ने से 24-25 हो सकते हैं. नगर निगम में अणु कलां, बोहणी, एनआईटी एरिया, नेरी, बल्ह, शासन, मोहीं, मट्टनसिद्ध को शामिल किया गया है. पंचायतों के मिलने से अब नगर निगम की आबादी करीब 40 हजार तक हो जाएगी.
नगर निगम को लेकर ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नगर परिषद हमीरपुर को नगर निगम बनाने के लिए जिला प्रशासन को इसका ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं. उसके बाद जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद समेत इसके ड्राफ्ट को लेकर संबंधित पंचायतों और टाउन कंट्री प्लानिंग एरिया से संबंधित सभी पंचायतों का ड्राफ्ट तैयार करके मंजूरी के लिए भेजा था. जिसे मंजूरी मिल गई है.
नगर परिषद नादौन का भी बढ़ा दर्जा
वहीं, सीएम सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में नगर पंचायत का दर्जा बढ़ाकर अब नगर परिषद कर दिया गया है. जिसमें अब आसपास की पंचायतें भी शामिल होंगी. पहले नगर पंचायत नादौन में 7 वार्ड थे. वहीं, अब आसपास के पंचायतों के भी नगर परिषद नादौन में मिलने से जनसंख्या बढ़ने से 11 से 13 वार्ड बन सकते हैं. इसके अलावा बड़सर और भोरंज पंचायत का दर्जा बढ़ा कर नगर पंचायत बनाया गया है. जिससे यहां पर भी जनसंख्या के आधार पर वार्डों का गठन किया जाएगा. जिससे लोगों को विभिन्न सुविधाएं भी प्राप्त होंगी.