बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार देश को 6000 करोड़ डारेक्ट टैक्स देने के बाद भी कलेक्शन में पिछड़ा, GST में टॉप राज्यों में शामिल - DIRECT TAX COLLECTION

बिहार डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में देश को हर साल 6000 करोड़ का योगदान दे रहा है, हालांकि 8 सालों से प्रतिशत में घटा है.

बिहार डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन
बिहार डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2025, 9:06 PM IST

पटना:यह सच है कि बिहार के लिए टैक्स कलेक्शन एक बड़ी चुनौती रही है, जबकि राज्य ने 6000 करोड़ रुपये का डारेक्ट टैक्स दिया है. इसका कारण शायद राज्य में औद्योगिक और व्यापारिक विकास का कम होना हो सकता है. जिससे टैक्स कलेक्शन में उतनी वृद्धि नहीं हो पाई है. डायरेक्ट टैक्स में भले ही पीछे है लेकिन अच्छी बात यह है कि बिहार का जीएसटी कलेक्शन देश के टॉप राज्यों में रहा है.

बिहार में औद्योगिकरण नहीं होने से बिहार फिसड्डी:डारेक्ट टैक्स प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो 8 सालों में यह लगातार घटता जा रहा है. 2016-17 में भारत के राष्ट्रीय आय में बिहार का योगदान 0.77% था लेकिन 2023-24 में यह घटकर 0.34% हो गया. अर्थशास्त्री की माने तो बिहार से झारखंड बंटवारा के बाद इंडस्ट्री झारखंड में चली गई. उसके कारण भी बिहार योगदान देने मामले में पीछे है.

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (ETV Bharat)

गुड्स एवं सर्विसेज टैक्स( GST): 2017 में जब जीएसटी लागू किया गया था तो उस समय बिहार का कुल राजस्व संग्रह 17236 करोड़ रुपये था. अब जीएसटी संग्रह में बिहार देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हो गया. पिछले वित्तीय वर्ष में 18% की जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी हुई थी जबकि राष्ट्रीय औसत 13% के करीब था. वाणिज्य कर विभाग के सचिव सह राज्य कर आयुक्त संजय कुमार ने यह जानकारी दी की 2024-25 में 42500 करोड़ रुपए राजस्व संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अगस्त 2024 तक 15463 करोड़ की राजस्व की वसूली हो चुकी है.

देश के जीडीपी में टॉप 5 राज्य: देश की जीडीपी में टैक्स के माध्यम से योगदान देने वाले टॉप राज्यों में महाराष्ट्र 13.30 फीसदी के साथ नंबर एक पर है. इसके बाद 8.90 प्रतिशत का योगदान देने वाला तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर कर्नाटक 8.20 फीसदी और चौथे स्थान पर गुजरात 8.10 फीसदी का योगदान दे रहा हैं. पांचवें स्थान पर उत्तरप्रदेश है जो 8.40 % का योगदान दे रहा है.

डायरेक्ट टैक्स में राष्ट्रीय आय में योगदान बिहार का कम:बिहार ने पिछले 8 वर्षों में भारत की राष्ट्रीय आय में 51692.4 करोड़ का योगदान दिया है. जो लगभग 2.8% के करीब है. 2016-17 से 2023-24 तक के आंकड़ों को देखें तो बिहार ने 6519.42 करोड़ का योगदान केंद्र सरकार को दिया है. 2016-17 से लेकर हर साल 2023- 24 तक बिहार का योगदान कोरोना काल को छोड़ दें तो हर साल 6000 करोड़ से अधिक रहा है. कोरोना काल में 2020-21 में केवल 5381.96 करोड़ टैक्स केंद्र सरकार को बिहार ने दिया था.

ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

"बिहार में औद्योगिकरण नहीं हुआ सर्विस सेक्टर का विकास नहीं हुआ है. कृषि को उद्योग से जोड़ने पर जो काम होना चाहिए वह नहीं किया गया है और इन सब के कारण ही डायरेक्ट टैक्स विकसित राज्यों की तरह यहां नहीं बढ़ा."- प्रोफेसर विद्यार्थी विकास, विशेषज्ञ, एएन सिंह इंस्टिट्यूट

हर साल केंद्र से अब अधिक राशि मिल रही है:वहीं केंद्रीय करों में भी बिहार को हर साल केंद्र से अब अधिक राशि मिल रही है फाइनेंस कमिशन केंद्रीय करों में राज्यों की क्या हिस्सेदारी होगी. यह तय करता है. 14वें वित्त आयोग ने केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी 32% से बढ़कर 42% तक करने की सिफारिश की थी. वहीं 15 वें वित्त आयोग ने जो 2021-2026 तक के लिए केंद्रीय करों में 41% राज्यों को हिस्सेदारी केंद्रीय करो में देने की सिफारिश की. वित्त आयोग के सिफारिश के अनुसार ही केंद्र सरकार राज्यों को हिस्सेदारी देती है.

आबादी के हिसाब मिल रही कम राशि: वहीं ए एन सिन्हा इंस्टीच्यूट के प्रोफेसर विद्यार्थी विकास का कहना है कि बिहार को आबादी के हिसाब से केंद्र से कम राशि मिल रही है.आबादी का वैटेज जिस हिसाब से मिलना चाहिए नहीं दिया गया और हर साल बिहार को 1 लाख करोड़ की राशि का नुकसान हो रहा है. यदि अधिक राशि मिलेगी तो शिक्षा स्वास्थ्य और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में बेहतर काम बिहार में हो सकता है.

ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

वर्ष 2018-19 में जीएसटी कलेक्शन 10755 करोड़ मिला: केंद्र सरकार की ओर से राज्यसभा में एक क्वेश्चन के जवाब में 2017-18 से 2023-24 तक के जीएसटी कलेक्शन और बिहार को जो राशि केंद्र सरकार के तरफ से जीएसटी मद में दी गई उसकी जानकारी दी गई है. उसमें वित्तीय वर्ष 2017-18 में जीएसटी कलेक्शन 5531 करोड़ रहा जबकि बिहार को 6746 करोड़ की राशि केंद्र सरकार ने दी. 2018-19 में जीएसटी कलेक्शन 10755 करोड़ रहा, केंद्र सरकार ने इस मद में बिहार को 15291 करोड़ की राशि थी.

बढ़ रहा है जीएसटी कलेक्शन: 2019-20 में जीएसटी कलेक्शन 12640 करोड़ रहा, जबकि बिहार को केंद्र ने 15821 करोड़ की राशि दी. 2020-21 में जीएसटी कलेक्शन कोरोना के कारण घटा और यह 11638 करोड़ हो गया लेकिन इस दौरान भी केंद्र से बिहार को 16171 करोड़ की राशि मिली. 2021-22 में बिहार का जीएसटी कलेक्शन 13534 करोड़ रहा जबकि केंद्र से बिहार को 19377 करोड़ की राशि मिली. 2022-23 में जीएसटी कलेक्शन बढ़ कर 16548 करोड़ हो गया तो वहीं केंद्र से बिहार को 21319 करोड़ की राशि मिले जो 128 प्रतिशत अधिक रहा.

केंद्रीय करों में बिहार की हिस्सेदारी हर साल बढ़ रही है: वित्तीय वर्ष 2016-17 में बिहार को केंद्रीय टैक्स से से 59462.65 करोड़ की राशि मिली जो 2017-18 में बढ़कर 6557.01 करोड़ हो गया. वित्तीय वर्ष 2018-19 में 65535.53 करोड़, 2019-20 में 66049.07 करोड़, 2021-22 में 85805.52 करोड़, 2022-23 में 97767.28 करोड़ और 2023-24 में 111089.98 करोड़ की राशि केंद्र से मिली, वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार को 125444.52 करोड़ मिलने का अनुमान है.

केद्र की उपेक्षा बड़ा कारण: विशेषज्ञ केंद्र की वर्षों तक बिहार की उपेक्षा किए जाने की भी बात कह रहे हैं. केंद्र सरकार से बिहार को केंद्रीय करों में जो राशि मिल रही है उसमें लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन उस पर भी विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यदि जनसंख्या के हिसाब से वैटेज मिलता तो बिहार को 1 लाख करोड़ की राशि हर साल और मिलती.

डायरेक्ट टैक्स क्या होता है?: डायरेक्ट टैक्स उस टैक्स को कहते हैं जहां व्यक्ति या संगठन सरकार को बिना किसी बिचौलिए के सीधे भुगतान करना होता है. डायरेक्ट टैक्स में इनकम टैक्स, वास्तविक संपत्ति टैक्स, व्यक्तिगत संपत्ति टैक्स और संपत्ति पर टैक्स शामिल है. इनकम टैक्स भुगतान किसी व्यक्ति की उम्र और कमाई पर आधारित होती है. सरकार की ओर से विभिन्न टैक्स स्लैब निर्धारित किए जाते हैं. टैक्स पेयर को सालाना इनकम टैक्स दाखिल करना आवश्यक होता है आईटीआर दाखिल न करने पर जुर्माना भी लग सकता है.

वास्तविक संपत्ति टैक्स: वास्तविक संपत्ति टैक्स वार्षिक रूप से किये जाने वाला टैक्स संपत्ति के स्वामित्व और उसके बाजार मूल्य पर आधारित होता है. कॉरपोरेट टैक्स भारत में अर्जित करने वाली घरेलू कंपनियों और विदेशी निगम इसका भुगतान करती है. भारत में संपत्ति की बिक्री तकनीकी सेवा शुल्क लाभांश रॉयल्टी या ब्याज से होने वाली इनकम टैक्स इसके अंतर्गत आते हैं. कॉरपोरेट टैक्स में प्रतिभूति लेनदेन लाभांश वितरण टैक्स फ्रिंज लाभ टैक्स न्यूनतम वैकल्पिक टैक्स और पूंजीगत लाभ टैक्स भी शामिल है.

व्यक्तिगत संपत्ति टैक्स: व्यक्तिगत संपत्ति टैक्स को विरासत टैक्स के रूप में भी लोग जानते हैं किसी व्यक्ति की संपत्ति के मूल्य के आधार पर इसका भुगतान होता है. पूंजीगत लाभ टैक्स में बारगिलीकृत खेतों बंद शेयर व्यवसाय कला और घरों जैसी संपत्तियों की बिक्री से प्राप्त आय पर भुगतान किया जाता है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details