भरतपुर : सुशीला और उसका पति रोजाना घर से मजदूरी करने निकलते हैं और अपनी कमाई से परिवार का पालन-पोषण करते हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद, सुशीला अपनी बेटी और पोती को सशक्त बनाने में लगी हुई हैं. यह कहानी है एक दलित महिला की, जो अपनी बेटी और पोती को कुश्ती में प्रशिक्षित कर रही है. हरियाणा के दादरी की निवासी सुशीला अपनी बेटी मुस्कान और पोती काजल को कुश्ती में प्रशिक्षण देने के लिए भरतपुर के महारानी किशोरी केसरी दंगल में लेकर आई हैं. इन दलित बेटियों ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने का है.
हाल ही में आयोजित अखिल भारतीय महारानी किशोरी केसरी दंगल में, सुशीला अपनी बेटी मुस्कान और पोती काजल को लेकर पहुंची. मुस्कान और काजल दोनों ही कुश्ती में राज्य स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं. सुशीला ने बताया कि वह, उनका पति, बेटा और बहू सभी मजदूरी करते हैं, लेकिन फिर भी वे अपनी बेटियों और पोती को पहलवानी में प्रशिक्षित कर रहे हैं. सुशीला ने बताया कि वे जो भी कमाते हैं, उसी से बेटियों की पहलवानी की तैयारी कराते हैं. सुशीला ने यह भी बताया कि एक बार उनकी बेटी मुस्कान को स्कूल के शिक्षक ने बिना तैयारी के हिसार में दंगल लड़वाने भेजा था. उसी से मुस्कान को पहलवानी का शौक लगा और उसके बाद से उन्होंने इसे नियमित रूप से अभ्यास में लिया.