राजसमंद. जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के मजेरा गांव में 11 फरवरी को मिली लाश के मामले में पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उधार दिए 5 हजार रुपए वापस नहीं लौटाने पर युवक ने दो अन्य साथियों की मदद से षड़यंत्रपूर्वक पहले शराब पिलाई, फिर पेड़ से बांधकर पीटा और पत्थर पटक-पटकर हत्या कर दी. पुलिस तीनों ही आरोपियों से हत्या को लेकर पूछताछ में जुटी है.
राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मजेरा स्थित खीमज माता मंदिर मार्ग पर 11 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस जांच में उसकी पहचान उदयपुर जिले के 24 वर्षीय चम्पालाल पुत्र जेता गमेती के रूप में हुई. पुलिस ने उदयपुर निवासी बाबूलाल (27) पुत्र पूना गमेती, मदनलाल (22) पुत्र भगवान उर्फ भग्गाजी गमेती और राजसमंद निवासी राजू (28) पुत्र गणेश गमेती को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने हत्या कर करना कबूल कर लिया.
पढ़ें:जैसलमेर में आपसी कलह में चचेरे भाई की हत्या, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
हत्या के पीछे की कहानी भी बताई: देलवाड़ा थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि मृतक चम्पालाल गमेती, बाबूलाल गमेती व मदनलाल गमेती साथ में मजदूरी का कार्य करते हैं. बाबूलाल ने 6 माह पहले चम्पालाल को 5 हजार रुपए उधार दिए थे. उधार के रुपए नहीं लौटाने को लेकर कुछ माह पहले चम्पालाल ने कुछ साथियों के साथ मिलकर बाबूलाल को पीट दिया था. इसके बाद बाबूलाल ने चम्पालाल से मारपीट का बदला लेने व रुपए वसूलने की ठानी.