बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में जमीन विवाद में फायरिंग, काम कर रहे मजदूर को हाथ और पैर में लगी गोली, हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार - Firing In Kaimur - FIRING IN KAIMUR

Firing In Kaimur: कैमूर में अपराधी ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. फिलहाल जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गोबिंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद हुए हैं.

Firing In Kaimur
कैमूर में जमीन विवाद में फायरिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 3:07 PM IST

कैमूर: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसके बावजूद राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. जिसके एक बड़ा उदाहरण कैमूर जिले में सामने आ रहा है. जहां अपराधी ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

मजदूर को दिनदहाड़े मारी गोली: मिली जानकारी के अनुसार, कैमूर के भभुआ प्रखंड के सोनहन थाना अंतर्गत तरहनी गांव में एक अपराधी ने कार्य कर रहे मजदूर को दिनदहाड़े गोली मार दी. बताया जा रहा कि भूमि विवाद को लेकर यह गोली चली है. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"अरबिंद साह का मकान बन रहा था. वह मकान में कार्य कर रहा था. उसी बीच गोबिंद सिंह आकर गाली गलौज करते हुए फायरिंग करने लगा. इस दौरान उसके हाथ और पैर में गोली लग गई." - गणेश साह, घायल मजदूर

आरोपी गोबिंद सिंह गिरफ्तार: वहीं, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने जख्मी से पूछताछ के बाद आरोपी गोबिंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास से एक देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद हुए है. जिसके बाद पुलिस उससे पूछताछ करने और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

भूमि को लेकर चल रहा था विवाद:वहीं, घटना को लेकर डीएसपी ने बताया कि सोनहन थाना के तरहनी गांव से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. घटना स्थल पर पहुंच कर पता चला कि तरहनी गांव के गोबिंद सिंह ने अरबिंद साह को जान से मारने के लिए पहुंचे थे. जब अरबिंद साह नहीं मिले तो मकान में कार्य कर रहे मजदूर गणेश साह को गोली मार दी गई. पूर्व से दोनों में भूमि को लेकर विवाद चल रहा था.

"गोली मजदूर के हाथ और पैर में लगी है. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है. डॉक्टरों द्वारा गोली शरीर से निकाल लिया गया है और आरोपी को मेडिकल जांच के बाद न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है." - शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ

इसे भी पढ़े- छपरा में मॉर्निंग वॉक पर गए ITI संचालक की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली - Murder In Chapra

ABOUT THE AUTHOR

...view details