पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ पूरी तरह से समाप्त दिख रहा है. जिसका नतीजा यह है कि आए दिन हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाएं हो रही है. पटना जिले के बिहटा के दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दो दिन से लापता एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप : मृतक युवक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी नंदकुमार चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर आरपीएफ की टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. हालांकि, घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जाम किया सड़क : इधर हत्या होने के बाद शव मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों ने कन्हौली गांव के सरमेरा पथ के पास शव को रखकर जाम कर दिया और अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लगभग 3 घंटे की जाम के बाद पुलिस के आश्वासन मिलने पर परिजनों ने सड़क जाम हटाया और यातायात को चालू कराया. इधर, घटना को लेकर मृतक के भाई लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि मेरा भाई प्रतिदिन मजदूरी करने जाता था और वो राज मिस्त्री था. वह बिहटा के श्रीरामपुर जाया करता था.
" दो दिन पहले सुबह सात बजे मजदूरी करने के लिए घर से निकाला था, लेकिन मजदूरी करने के लिए बिहटा नहीं पहुंचा. जब बिहटा से फोन आया है कि वह मजदूरी करने नहीं आया है. इसके बाद हम लोग काफी खोजबीन किये. आज सुबह में गांव के लोगों से पता चला कि सदीसोपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव है. इसके बाद हम लोग दानापुर आरपीएफ थाना के पास गए और जहां शव की पहचान की, जो अनिल का था."- लक्ष्मण चौधरी, मृतक का भाई
मजदूरी करता था मृतक : मृतक के भाई ने बताया कि मुझे लगता है कि गोली मार कर हत्या की गई है और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है. अपराधियों ने मेरे भाई की गोली मार कर हत्या की है. अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हमलोगों ने रोड को जाम किया था. हमे न्याय चाहिए. इधर ट्रैक पर पड़े शव को रेल कर्मियों ने बेलचा से हटाकर फेंका. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. साथ में जांच भी की जा रही है कि गोली मारी गई है या नहीं. उसके बाद बेरहम तरीके से ट्रैक से शव को बाहर फेंका जा रहा है.
"मामला दानापुर आरपीएफ का है. जहां बिहटा के कन्हौली गांव निवास अनिल चौधरी दो दिन पूर्व से लापता थे. इस संबंध में मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में लापता होने का आवेदन दिया गया था. जहां आज उसका शव सदीसोपुर रेलवे ट्रैक पर मिला था. इसी को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था. फिलहाल पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया और इस संबंध में दानापुर आरपीएफ के अधिकारियों से बात की गई है."-राजू कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें :पटना में मुखिया के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव