उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करंट लगने से मजदूर की मौत, खामियां मिलने पर प्रशासन ने भवन को किया सील - Laborer died electric shock - LABORER DIED ELECTRIC SHOCK

Haldwani Laborer Died Electric Shock हल्द्वानी में एक निर्माणाधीन भवन में करंट लगने से मजदूर की मौत के बाद साथी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. ठेकेदार द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के बाद मजदूर शांत हुए. वहीं नक्शे में खामी पाए जाने पर प्रशासन ने भवन को सील कर दिया है.

Laborer Died due to electric shock in Haldwani
हल्द्वानी में करंट लगने से मजदूर की मौत (Photo- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 10, 2024, 10:54 AM IST

हल्द्वानी: निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. मजदूर के मौत के बाद साथी मजदूरों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यही नहीं ठेकेदार द्वारा मृतक के परिजन को तीन लाख मुआवजा देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई. वहीं प्रशासन की टीम ने भवन के कागजात संबंधी जांच पड़ताल की तो नक्शे में खामी पाए जाने पर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया है.

निर्माणाधीन भवन सील:बताया जा रहा है कि जजफार्म स्थित निर्माणाधीन मकान में पानी का छिड़काव करते समय ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बिहार के मजदूर की करंट लगने से मौत हुई है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मोटर का तार लगाते समय करंट लगने से मजदूर की जान गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने भवन के कागजात संबंधी जांच पड़ताल की तो नक्शे में खामी पाए जाने पर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया है.

ठेकेदार ने मृतक परिवार को दिया मुआवजा:बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर का नाम सरल शाह है, जो बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मौलनिया गांव का रहने वाला था. मृतक निर्माणाधीन तिमंजिले मकान में पानी का छिड़काव कर रहा था. मेडिकल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. सरल के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. काफी देर चले हंगामा के बाद ठेकेदार ने मृतक परिवार को तीन लाख का मुआवजा दिया है.

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्द्वानी-लालकुआं रेलवे ट्रैक गोला बाईपास रोड आंवला चौकी गेट के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिला. सूचना पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पहचान लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू निवासी नीरज जोशी (30) पुत्र मुरली मनोहर जोशी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है. प्रथम दृश्य प्रतीत हो रहा है कि युवक ट्रेन से नीचे गिरा होगा. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
पढ़ें-टिहरी के जौनपुर में खेत में गुड़ाई कर रही महिला को लगा करंट, चली गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details