नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के असगरपुर गांव के पास टेलीफोन की भूमिगत लाइन डालने के दौरान मिट्टी का टीला खिसकने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई. मृतक का जीजा भी इस हालसे में घायल हुआ है. मामले में अभी तक मृतक के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
दरअसल, मृतक अपने जीजा के पास रहकर मजदूरी का काम करता था. असगरपुर गांव के पास मजदूर अपने साथियों के साथ टेलीफोन की भूमिगत केबल डाल रहे थे. मजदूरी का काम, मृतक का जीजा ही करवा रहा था. इस दौरान एक बड़े गढ्ढे में अचानक मिट्टी ढह गई, जिससे अंदर मौजूद मजदूर मिट्टी में दब गया. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उसे मिट्टी से बाहर निकाला गया. गंभीर हालत में उसे नजदीक के अस्पताल में उसके जीजा और अन्य मजदूरों ने भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों और करीबियों की मौजूदगी में मृतक का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.