थराली: उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हो गया. चमोली के घोलतीर में निर्माणाधीन सुरंग में अचानक से मलबा गिर गया, जिसकी चपेट में दो मजबूर आ गए थे. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने मलबा हटाकर नीचे दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला.
मलबे से निकाले गए दोनों मजदूरों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले जाया गया. हालांकि इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरे मजदूर को हल्की चोटें आई थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जानकारी के मुताबिक चमोली जिले के घोलतीर में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग का काम चल रहा है. बुधवार सुबह करीब 9 बजे अचानक से सुरंग में मलबा गिर गया और इस मलबे की चपेट में दो लोग आ गए.