बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में अवैध बालू खनन के दौरान मजदूर की दबकर मौत, JCB की मदद से निकाला गया बाहर - Illegal Sand Mining In Nalanda

Illegal Sand Mining In Nalanda: नालंदा में अवैध बालू खनन के दौरान एक मजदूर की दबकर मौत हो गई. बाद में JCB की मदद से व्यक्ति को बाहर निकाला गया. घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक पुल के निकट घटी. वहीं, दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.

Illegal Sand Mining In Nalanda
नालंदा में अवैध बालू खनन के दौरान मजदूर की दबकर मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 8:57 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इन तीन हादसों में दो की मौत सड़क दुर्घटना में हुई तो वहीं एक की मौत अवैध बालू खनन के दौरान हुई.

मिट्टी में दबा मजदूर:पहली घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक पुल के निकट घटी. जहां अवैध बालू खनन के दौरान एक मजदूर मिट्टी में दब गया. घंटों मशक्कत के बाद मजदूर को JCB की मदद से बाहर निकाला गया. बाद में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.

अवैध बालू खनन का चल रहा कार्य:घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो, ''दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक पुल के निकट पंचाने नदी से अवैध बालू खनन का कार्य चल रहा था. उसी दौरान अचानक मालवा धंस गया. वहां मौजूद अन्य लोगों ने जब मजदूर को धंसा देखा तो निकालने का प्रयास किया, लेकिन सभी असफल रहे.''

JCB की मदद से निकाला गया: इसके बाद राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी और JCB की मदद व्यक्ति को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया. लेकिन इलाज के लिए लाने से पहले व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र चमर टोली निवासी शिवनंदन रविदास के 52 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र रविदास के तौर पर है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. वहीं, घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

स्कूली वैन ने छात्र को कूचला: इधर, जिले में ही दो लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. जिसमें पहली घटना चंडी थाना क्षेत्र के सतनाग मोड़ के पास घटी. जब साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को तेज रफ्तार स्कूली वैन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र गोकुलपुर गांव निवासी दिलीप पासवान का 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है. जो गांव के सरकारी स्कूल के 9वीं कक्षा का छात्र है.

20 फीट गड्ढा में गिरा ट्रैक्टर:वहीं, दूसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र विशुनपुर गांव में घटी. जहां साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ़्तार ट्रैक्टर पुल से 20 फीट गड्ढा में गिर गया. जिससे चालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र धरहरा गांव निवासी रामाशीष पासवान के 25 वर्षीय पुत्र संजय पासवान के तौर पर हुआ है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़े- ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत, घर बनवाने के लिए बालू-गिट्टी खरीदने गये थे - Road Accident In Nawada

ABOUT THE AUTHOR

...view details