उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को मिले 104 लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई - Lab Technician Recruitment - LAB TECHNICIAN RECRUITMENT

Uttarakhand Lab Technician Recruitment उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 104 लैब टेक्नीशियनों को नियुक्ति दी गई है. जिसके बाद मरीजों को बाहर से खून और अन्य जांचों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, उन्हें मेडिकल कॉलेजों में ही सुविधा मिलने से राहत मिलेगी.

Health Minister Dr Dhan Singh Rawat
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 7:11 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को 104 लैब टेक्नीशियन मिल गए हैं. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा और अभिलेख सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है. इन लैब टेक्नीशियन की तैनाती प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में की जाएगी. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को जांच रिपोर्ट समय पर मिल पाएगी. आने वाले समय में मेडिकल सोशल वर्कर नर्सिंग कॉलेज के ट्यूटरों की भी नियुक्तियां की जाएगी.

मेडिकल कॉलेजों को मिले लैब टेक्नीशियन:उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी चयनित लैब टेक्नीशियनों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज को सुदृढ़ करने की दिशा में काम कर रही है ताकि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेजों को आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2020-21 में टेक्नीशियन संवर्ग के तहत 306 पदों पर टेक्नीशियन की भर्ती निकाली गई थी. इस तरह साल 2023 में 202 पदों पर टेक्नीशियन का चयन कर दिया गया था.

तैनाती से मरीजों को मिलेगी राहत:धन सिंह रावत का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों में 104 लैब टेक्नीशियनों की तैनाती के बाद मरीज को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा जल्द ही राज्य के मेडिकल कॉलेज के 1455 नर्सिंग अधिकारियों का परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा और उसके बाद उन्हें भी मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति मिल सकेगी. आने वाले समय में मेडिकल सोशल वर्कर नर्सिंग कॉलेज के ट्यूटरों की भी नियुक्तियां की जाएगी.

पढ़ें-खानपुर क्षेत्र के लिए खुशखबरी, स्वीकृत हुआ 50 बेड का हॉस्पिटल, जल्द शुरू होगा निर्माणकार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details