ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: अपने मायके में प्रदूषित हो रही अस्सी गंगा नदी, प्लास्टिक कचरा बन रहा सिरदर्द - ASSI GANGA PLASTIC WASTE

अस्सी गंगा नदी पर बढ़ता प्रदूषण परेशानी का सबब बनता जा रहा है. नदी तय पर प्लास्टिक कचरे का ढेर लगता जा रहा है.

Assi Ganga Plastic Waste
अस्सी गंगा किनारे फेंका गया प्लास्टिक कचरा (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2025, 1:18 PM IST

उत्तरकाशी: नगरपालिका के गंगोरी क्षेत्र में नदियों के किनारे प्लास्टिक पसरा हुआ है. इस कारण मुख्य रूप से भागीरथी नदी की सहायक नदी अस्सी गंगा दूषित हो रही है. इससे पूरा कचरा बहकर भागीरथी में जा रहा है. इसके साथ ही क्षेत्र के गंदे पानी की निकासी ना होने के कारण वह भी सीधे नदी में बह रहा है. वहीं नगर पालिका ईओ शालिनी चित्राण का कहना है कि इसे कर्मचारियों को दिखाकर, जल्द साफ करवाया जाएगा.

गंगोरी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था न होने के कारण पूरे क्षेत्र का प्लास्टिक का कूड़ा अस्सी गंगा नदी के किनारे डाला जा रहा है. जोकि प्लास्टिक मुक्त नगर की परिकल्पना पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. एक और जिला प्रशासन और पालिका की ओर से दावा कि नगर को प्लास्टिक मुक्त किया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर गंगोरी में अस्सी गंगा नदी के साथ भागीरथी नदी भी दूषित हो रही है. स्थिति यह है कि पूरा प्लास्टिक दोनों नदियों के संगम से कुछ दूरी पर फेंके जाने के कारण लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है.

लोगों को दूषित पानी से आचमन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर सवाल यह उठ रहा है कि जब जनपद में प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है, तो यहां पर इतनी अधिक संख्या में प्लास्टिक का कचरा कहां से पसरा हुआ है. यह जिला प्रशासन और नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. नगर पालिका ईओ शालिनी चित्राण का कहना है कि अगर नदी के किनारे प्लास्टिक फेंका जा रहा है, तो इसको जल्द दिखावाकर वहां से साफ करवाया जाएगा.

पढ़ें-मिनी 'स्विट्जरलैंड' चोपता में सैलानियों की बढ़ती भीड़ से फैल रही गंदगी, पर्यावरण प्रेमियों ने जताई चिंता

उत्तरकाशी: नगरपालिका के गंगोरी क्षेत्र में नदियों के किनारे प्लास्टिक पसरा हुआ है. इस कारण मुख्य रूप से भागीरथी नदी की सहायक नदी अस्सी गंगा दूषित हो रही है. इससे पूरा कचरा बहकर भागीरथी में जा रहा है. इसके साथ ही क्षेत्र के गंदे पानी की निकासी ना होने के कारण वह भी सीधे नदी में बह रहा है. वहीं नगर पालिका ईओ शालिनी चित्राण का कहना है कि इसे कर्मचारियों को दिखाकर, जल्द साफ करवाया जाएगा.

गंगोरी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था न होने के कारण पूरे क्षेत्र का प्लास्टिक का कूड़ा अस्सी गंगा नदी के किनारे डाला जा रहा है. जोकि प्लास्टिक मुक्त नगर की परिकल्पना पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. एक और जिला प्रशासन और पालिका की ओर से दावा कि नगर को प्लास्टिक मुक्त किया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर गंगोरी में अस्सी गंगा नदी के साथ भागीरथी नदी भी दूषित हो रही है. स्थिति यह है कि पूरा प्लास्टिक दोनों नदियों के संगम से कुछ दूरी पर फेंके जाने के कारण लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है.

लोगों को दूषित पानी से आचमन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर सवाल यह उठ रहा है कि जब जनपद में प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है, तो यहां पर इतनी अधिक संख्या में प्लास्टिक का कचरा कहां से पसरा हुआ है. यह जिला प्रशासन और नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. नगर पालिका ईओ शालिनी चित्राण का कहना है कि अगर नदी के किनारे प्लास्टिक फेंका जा रहा है, तो इसको जल्द दिखावाकर वहां से साफ करवाया जाएगा.

पढ़ें-मिनी 'स्विट्जरलैंड' चोपता में सैलानियों की बढ़ती भीड़ से फैल रही गंदगी, पर्यावरण प्रेमियों ने जताई चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.