नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में आधुनिक प्रयोगशाला का मंगलवार को शुभारंभ किया गया. जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह की मौजूदगी में इस आधारशिला का शुभारंभ किया. यह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से संचालित स्कूलों में पहली आधुनिक प्रयोगशाला है. जिसमें छात्राएं अंतरिक्ष व विज्ञान की सटीक जानकारी पा सकेंगे.
पर्यावरण के प्रति सजग रहने की सलाह दी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर बने इस प्रयोगशाला के शुभारंभ के मौके पर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और इन बच्चों का भविष्य विज्ञान में निहित है. ऐसी आधुनिक प्रयोगशालाओं से छात्राओं को विज्ञान से जुड़ी उत्कृष्ट जानकारी प्राप्त हो सकेगी. उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला में रिसर्च करके विज्ञान को सीखने की विद्या ही सबसे सटीक है. विधायक ने छात्राओं को पर्यावरण के प्रति सजग रहने की भी सीख दी. उन्होंने छात्राओं को विज्ञान, साहित्य और संस्कृति के समायोजन परक शिक्षा देने पर जोर दिया.
छात्राओं को मिला धनतेरस का तोहफा (SOURCE: ETV BHARAT) मॉर्डन लैब में कई आधुनिक सुविधाएं (SOURCE: ETV BHARAT) स्पेस की जानकारी के लिए लगाया गया डिजिटल माइक्रोस्कोप
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि इस लैब में डिजिटल माइक्रोस्कोप लगाया गया है. जिसे कंप्यूटर व लैपटॉप से कनेक्ट कर छात्राएं जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. टेलिस्कोप से सौरमंडल की रोचक जानकारी भी अब आसानी से मिल सकेगी. न्यूटन के नियमों के वर्किंग मॉडल को भी विकसित किया गया है. लेजर लाइट से लेंस की फंक्शनिंग को समझने में मदद मिलेगी. बायोलॉजी के मॉडल से लाइफ की प्रक्रिया को भी समझना आसान होगा. साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बच्चों को शिक्षित किया जाएगा. यह प्राधिकरण से संचालित स्कूलों में पहली आधुनिक लैब है. प्राधिकरण की शिक्षा समिति की तरफ से संचालित अन्य विद्यालयों में भी ऐसी ही प्रयोगशालाएं बनाने की कोशिश की जाएगी. छात्राओं को सफलता के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखना अति आवश्यक है.
LAB में मिलेगी स्पेस-प्लैनेट की पूरी जानकारी (SOURCE: ETV BHARAT) धनतेरस पर आधुनिक शिक्षा का धन मिला-प्रिसिंपल
विज्ञान की आधुनिक प्रयोगशाला खोलने से खुशी जाहिर करते हुए सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल प्रीति फौगाट ने कहा कि प्राधिकरण के सहयोग से आज धनतेरस के अवसर पर छात्राओं को प्रयोगशाला के रूप में आधुनिक शिक्षा का धन प्राप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस तारीख से शुरू होगी उड़ान, टिकट बुकिंग भी जल्द