ETV Bharat / state

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रविंद्र इंद्रराज सिंह के घर पहुंचकर समर्थकों ने दी शुभकामनाएं - SUPPORTERS AT RAVINDER INDRAJ HOUSE

गुरुवार को रविंद्र इंद्राज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद उनके घर समर्थकों के आने जाने का सिलसिला जारी है.

रविंद्र इंद्राज सिंह के घर समर्थकों का तांता
रविंद्र इंद्राज सिंह के घर समर्थकों का तांता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 21, 2025, 6:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा सरकार का आगाज हो गया है, बीते गुरुवार को रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ले ली है. बवाना विधानसभा से भाजपा के जीते विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह के घर पर लगा समर्थकों और कार्यकर्ताओं का तांता लगा है. सभी उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं. इस मौके पर रविंद्र इंद्रराज ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया.

रविंद्र इंद्रराज सिंह ने ली थी मंत्री पद की शपथ: दिल्ली में रेखा सरकार का आगाज हो गया है. बीते गुरुवार को रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ले ली है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद लगभग सभी मंत्रियों को उनके विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है, और मंत्रियों ने भी अपना पदभार संभाल लिया है. तमाम मंत्रियों की फेहरिस्त में बवाना विधानसभा से भाजपा के जीते विधायक रविंद्र इंद्रराज सिंह ने भी गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली.

शपथ ग्रहण के बाद रविंद्र इंद्रराज सिंह के प्रशंसकों ने उनसे मुलाकात की. (ETV Bharat)

समर्थकों के आने जाने का सिलसिला जारी: रविंद्र इंद्रराज के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके घर पर समर्थकों के आने जाने का सिलसिला जारी है. तमाम कार्यकर्ता और समर्थक उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. सभी लोगों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया. इस मौके पर रविंद्र इंद्रराज ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है उसके लिए मैं आभारी हूं.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले दिन से ही जनहित में आने वाले कार्यों के लिए काम कर निर्णय लेना शुरू कर दिया है. इसके बाद आगे भी लगातार काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की और क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं पर मसलन सड़कों की समस्या, पानी की समस्या ऐसे मुद्दों पर हम प्राथमिकता से जोर देंगे. रविंद्र इंद्रराज ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र भी आते हैं और उसके लिए भी वह विशेष रूप से काम करेंगे.


ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा सरकार का आगाज हो गया है, बीते गुरुवार को रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ले ली है. बवाना विधानसभा से भाजपा के जीते विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह के घर पर लगा समर्थकों और कार्यकर्ताओं का तांता लगा है. सभी उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं. इस मौके पर रविंद्र इंद्रराज ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया.

रविंद्र इंद्रराज सिंह ने ली थी मंत्री पद की शपथ: दिल्ली में रेखा सरकार का आगाज हो गया है. बीते गुरुवार को रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी कैबिनेट मंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ले ली है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद लगभग सभी मंत्रियों को उनके विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है, और मंत्रियों ने भी अपना पदभार संभाल लिया है. तमाम मंत्रियों की फेहरिस्त में बवाना विधानसभा से भाजपा के जीते विधायक रविंद्र इंद्रराज सिंह ने भी गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली.

शपथ ग्रहण के बाद रविंद्र इंद्रराज सिंह के प्रशंसकों ने उनसे मुलाकात की. (ETV Bharat)

समर्थकों के आने जाने का सिलसिला जारी: रविंद्र इंद्रराज के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके घर पर समर्थकों के आने जाने का सिलसिला जारी है. तमाम कार्यकर्ता और समर्थक उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. सभी लोगों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया. इस मौके पर रविंद्र इंद्रराज ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है उसके लिए मैं आभारी हूं.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले दिन से ही जनहित में आने वाले कार्यों के लिए काम कर निर्णय लेना शुरू कर दिया है. इसके बाद आगे भी लगातार काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की और क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं पर मसलन सड़कों की समस्या, पानी की समस्या ऐसे मुद्दों पर हम प्राथमिकता से जोर देंगे. रविंद्र इंद्रराज ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र भी आते हैं और उसके लिए भी वह विशेष रूप से काम करेंगे.


ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.