नई दिल्ली:देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद अरुण सिंह के साथ खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने ‘हर घर तिरंगा, हर घर खादी’ अभियान की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यसभा अरुण सिंह ने देशवासियों से अपील की कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने घरों पर खादी के बने राष्ट्रीय ध्वजों को फहराये ताकि केवीआईसी से जुड़े कारीगरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों.
देश भर में खादी की कितनी संस्थाएं है?
लालकिले पर फहराए जाने वाला ध्वज खादी के बुनकरों द्वारा ही बनाया जाता है. इसके बाद इनको राजधानी के खादी स्टोर से मंत्रालय द्वारा खरीदा जाता है. स्वतंत्रता दिवस से पहले मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा भारी संख्या में ध्वज खरीदे जाते हैं. लेकिन इस बात को रहस्यमय रखा जाता है कि कौन सा ध्वज लाल किले पर फहराया जाएगा. खादी और ग्रामोद्योग कमिशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि देश को खादी देने का श्रेय राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी को जाता है. वर्तमान में पूरे भारत में खादी की 3000 हजार संस्थाएं हैं. इनमें 80 फीसदी महिलाएं काम करती हैं.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बदली प्रोफाइल पिक, लोगों से की यह अपील - PM Modi
खादी और ग्रामोद्योग ने बनाया रिकॉर्ड