लखनऊःमाध्यमिक शिक्षा विभाग ने दो जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (District Inspector of Schools) का स्थानांतरण कर दिया गया है. विभाग के संयुक्त सचिव संदीप परमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार श्रवण कुमार को जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर के पद पर नवीन तैनाती की दी गई है. वह मौजूदा समय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज के पद पर तैनात हैं.
कुशीनगर और बांदा के जिला विद्यालय निरीक्षक बदले, नए को मिली तैनाती - KUSHINAGAR BANDA DIOS TRANSFERRED
माध्यमिक शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों का प्रमोशन हुआ.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 2, 2025, 5:31 PM IST
वहीं दिनेश कुमार को जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा के पद पर नवीन तैनाती दी गई है. वह मौजूदा समय में वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बहराइच में तैनात थे.
सभी अधिकारियों को वर्तमान वेतनमान-3 15600 से 39100 रुपये एवं ग्रेड वेतन 6600 रुपये पर किया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारियों की पदोन्नति 5 जुलाई 2024 से लागू होगी.
ये भी पढ़ें-कासगंज का ABVP कार्यकर्ता चंदन गुप्ता हत्याकांड; NIA कोर्ट का 6 साल बाद आया फैसला, 28 दोषी