उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी बोले- पन्ना प्रमुख की डायरी ही ड्राइविंग लाइसेंस-आरसी, किसी सिपाही की रोकने की नहीं होगी हिम्मत

मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के बिगड़े बोल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के मंच से दिया बयान

ठाकुर रामवीर सिंह
ठाकुर रामवीर सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

मुरादाबादःजिले के कुंदरकी विधानसभा से उपचुनाव प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के मंच से बेतुकी बयानबाजी का एक वीडियो सामने आया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकुर रामवीर सिंह अपने हाथ में एक डायरी को दिखाते हुए कह रहे हैं कि जब आप लोग (पन्ना प्रमुख) कुंदरकी उपचुनाव जीत जाओगे तो ये डायरी बहुत काम आएगी. मोटरसाइकिल से जाते समय अगर कोई सिपाही पकड़ लेगा तो यही डायरी दिखा देना. इसके बाद आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस और न ही किसी बीमे का कागज की जरूरत पड़ेगी. यही डायरी आपका लाइसेंस होगी. किसी सिपाही में इतना साहस नहीं होगा कि आपकी मोटरसाइकिल को रोक ले.

भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह (Video Credit; ETV Bharat)
बता दें कि कुंदरकी विधानसभा पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसको लेकर भाजपा विधानसभा में अलग अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे है. बुधवार को कुंदरकी विधानसभा में बूथ अध्यक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह भी मंच पर मौजूद थे. मंच से जब भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख को संबोधित किया. ठाकुर रामवीर सिंह ने कहािकी जब आप कुंदरकी उपचुनाव जीतने के बाद जब तुम लोग जब मोटरसाइकिल से की जा रहे होगे, उस समय अगर कोई सिपाही पकड़ लेगा तो यही पन्ना प्रमुख वाली डायरी दिखा देना. इसके बाद किसी सिपाही की हिम्मत नहीं होगी रोकने की.
Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details