चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हिसरा से मतदान किया. कांग्रेस सांसद ने इस दौरान मुख्यमंत्री चेहरे पर बड़ा बयान दिया. हमारी पार्टी ही फैसला करती है, यह हमारी परपंरा है. आखिरकार हमारी पार्टी हाईकमान ही फैसला लेती है. आज की लड़ाई हरियाणा की किस्मत बदल देगी. हालांकि यह एकतरफा मुकाबला है. बीजेपी मेरा स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि वे पहले से ही बहुत कमजोर है. वहीं, कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा की किस्मत बदलने वाली है. आज एकतरफा मुकाबला है और लोग यह दिखा भी रहे हैं. कांग्रेस पार्टी और हम नीति और नेतृत्व पर मजबूत हैं.
'बीजेपी कमजोर पार्टी है': आपको बता दें कि इस बार पूरे चुनाव-प्रचार में कुमारी शैलजा सबसे चर्चित चेहरा बनी रहीं. दरअसल, कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता ने शैलजा पर अभद्र टिप्पणी की. जिसके बाद शैलजा चुनाव-प्रचार में नजर नहीं आई. वहीं, बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए, शैलजा को बीजेपी में आने का इन्विटेशन दिया था. लेकिन शैलजा ने उसे ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस को कभी नहीं छोड़ेंगी.
चुनाव का सबसे चर्चित मुद्दा: वहीं, अगल-अलग सियासी दलों के नेता शैलजा के समर्थन में उतरते नजर आए थे. जिन्होंने कांग्रेस को महिला विरोधी और दलित विरोधी पार्टी करार दिया. जिसका असर चुनावी नतीजों में देखने को मिल सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दलित वर्ग कांग्रेस को चुनाव में इस बात का जरुर जवाब देगा. जिसकी निंदा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की है. शैलजा पर अभद्र टिप्पणी का ये मुद्दा काफी चर्चित रहा. इस मुद्दे में सबसे ज्यादा राजनीति माहौल गरमाया और खूब सुर्खियों में भी रहा.