चंडीगढ़: हरियाणा में आज कई शहरों में बारिश हो रही है. इसके साथ ही शीतलहर और घने कोहरे से भी प्रदेशवासियों का सामना होगा. आज बारिश के साथ में प्रदेश में जबरदस्त ठंड की एंट्री होगी. ऐसे में दिसंबर माह के अंत तक हरियाणावासियों का असली ठंड से सामना होगा. बात अगर प्रदूषण की करें तो कई शहरों का एक्यूआई बेहद खराब दर्ज किया गया है. कई शहरों में दमघोटूं हवा के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई 350 के पार दर्ज किया जा रहा है.
भिवानी में बारिश से बढ़ा ठंड: भिवानी में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है. इस बारिश से एक ओर किसान काफी खुश हैं. हालांकि इस बारिश के कारण जिले में ठंड और भी बढ़ गई है. पिछले दो तीन दिनों से प्रदेश में हल्की ठंड पड़ने के बाद बारिश से मौसम और भी सुहाना हो गया है. हालांकि काफी ठंड काफी बढ़ गई है.
बारिश का अलर्ट: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा में रविवार को सबसे अधिक तापमान महेन्द्रगढ़ में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही, सिरसा में रविवार को सबसे अधिक ठंड पड़ी. यहां सबसे कम तापमान 3.6 दर्ज किया गया. इस बीच प्रदेश के 7 जिलों में रेनफॉल यानी कि हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आज हो रही बारिश प्रदेश में ठंड बढ़ाने का काम करेगी. इस बारिश के बाद दिसंबर के अंत तक प्रदेश में हांड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों का सामना होगा.
RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 22-12-2024 pic.twitter.com/HBoIRIF2KC
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 22, 2024
बारिश से बढ़ेगी ठंड: मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में आज हो रही बारिश से प्रदेश में ठंड और भी अधिक बढ़ जाएगा. जबकि 24 से 26 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के चलने से रात के तापमान में गिरावट आएगी. इस दौरान राज्य के कुछ क्षेत्रों में सुबह के समय धुंध रह सकता है.
कई शहरों में सांस लेना हुआ मुश्किल: बढ़ते ठंड के बीच प्रदेश का एक्यूआई भी लोगों को डरा रहा है. कुछ शहरों में एक्यूआई 424 दर्ज किया गया है. सोमवार सुबह के एक्यूआई पर अगर पर गौर करें तो रोहतक में 424, चरखी दादरी में 351, फरीदाबाद में 330, गुरुग्राम में 322 और पंचकूला 140 एक्यूआई दर्ज किया गया है. बढ़ते प्रदूषण के कारण कई शहरों में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है. इस बीच चिकित्सकों की ओर से बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को घर पर रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही सांस संबंधित रोगियों को चिकित्सकों की देखरेख में रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में हल्की बारिश से बदलेगा मौसम, अब प्रचंड ठंड की होगी धाकड़ एंट्री! AQI 380 पार