ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: हरियाणा कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं के लिए 3 बड़े वादे - HARYANA CONGRESS MANIFESTO

गुरुग्राम में आज हरियाणा कांग्रेस ने निकाय चुनाव का अपना घोषणा पत्र जारी किया है.

Haryana Congress released manifesto
हरियाणा कांग्रेस ने जारी किया घोषणा प (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2025, 9:58 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र जारी किया गया है. गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और कांग्रेस से मेयर पद की उम्मीदवार सीमा पाहुजा भी इस दौरान मौजूद रहीं. इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता भी घोषणा पत्र जारी करते समय मौजूद रहे. गुरुग्राम से नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए सीमा पाहुजा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. घोषणा पत्र में कई बड़ी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ गुरुग्राम को ग्रीन और क्लीन सिटी बनाने का भी मुद्दा रखा गया.

चार पेज का घोषणा पत्र जारी किया गया : कांग्रेस की तरफ से आज अपना चार पेज का घोषणा पत्र जारी किया गया, जिसमें ग्रीन सिटी क्लीन सिटी, गुरुग्राम नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प, पूरे शहर में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा कांग्रेस की तरफ से किया गया. वहीं, सबसे महत्वपूर्ण समस्या प्रदूषण की है और इसे भी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में रखा है कि गुरुग्राम को प्रदूषण मुक्त कैसे बनाया जाएगा. कांग्रेस ने अनियमित कॉलोनी को नियमित करने के लिए एक पॉलिसी बनाने का दावा भी अपने घोषणा पत्र में किया है.

हरियाणा कांग्रेस ने जारी किया घोषणा प (Etv Bharat)

"घोषणा पत्र के तहत करवाएंगे विकास" : गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण और जाम से शहर को छुटकारा दिलाने के लिए भी इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि इसका स्थाई समाधान किया जायेगा. इस घोषणा पत्र में न केवल गुरुग्राम बल्कि हरियाणा के तमाम शहरों और नगर निगम को लेकर कांग्रेस की तरफ से वादा किया गया है. कांग्रेस की तरफ से नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा के सभी नगर निगम में इसी तरह की व्यवस्था की जाएगी और इसी घोषणा पत्र के तहत पूरे हरियाणा में विकास कार्यों को गति दी जाएगी.

घोषणा पत्र की प्रमुख बातें
घोषणा पत्र की प्रमुख बातें (Etv Bharat)

बीजेपी सिर्फ वादे करती है, काम नहीं : मेयर पद की उम्मीदवार सीमा पाहुजा ने कहा कि जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा के नगर निगम चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में वो तमाम बातें हैं, जो हर एक व्यक्ति से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल वादे करती है, काम नहीं जबकि कांग्रेस जो कहती है वो करती है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष रहे शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष रहे शामिल (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में बोलीं गीता भुक्कल - साझा घोषणा पत्र जारी करेगी पार्टी

गुरुग्राम: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से घोषणा पत्र जारी किया गया है. गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और कांग्रेस से मेयर पद की उम्मीदवार सीमा पाहुजा भी इस दौरान मौजूद रहीं. इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता भी घोषणा पत्र जारी करते समय मौजूद रहे. गुरुग्राम से नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए सीमा पाहुजा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. घोषणा पत्र में कई बड़ी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ गुरुग्राम को ग्रीन और क्लीन सिटी बनाने का भी मुद्दा रखा गया.

चार पेज का घोषणा पत्र जारी किया गया : कांग्रेस की तरफ से आज अपना चार पेज का घोषणा पत्र जारी किया गया, जिसमें ग्रीन सिटी क्लीन सिटी, गुरुग्राम नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प, पूरे शहर में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा कांग्रेस की तरफ से किया गया. वहीं, सबसे महत्वपूर्ण समस्या प्रदूषण की है और इसे भी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में रखा है कि गुरुग्राम को प्रदूषण मुक्त कैसे बनाया जाएगा. कांग्रेस ने अनियमित कॉलोनी को नियमित करने के लिए एक पॉलिसी बनाने का दावा भी अपने घोषणा पत्र में किया है.

हरियाणा कांग्रेस ने जारी किया घोषणा प (Etv Bharat)

"घोषणा पत्र के तहत करवाएंगे विकास" : गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण और जाम से शहर को छुटकारा दिलाने के लिए भी इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि इसका स्थाई समाधान किया जायेगा. इस घोषणा पत्र में न केवल गुरुग्राम बल्कि हरियाणा के तमाम शहरों और नगर निगम को लेकर कांग्रेस की तरफ से वादा किया गया है. कांग्रेस की तरफ से नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा के सभी नगर निगम में इसी तरह की व्यवस्था की जाएगी और इसी घोषणा पत्र के तहत पूरे हरियाणा में विकास कार्यों को गति दी जाएगी.

घोषणा पत्र की प्रमुख बातें
घोषणा पत्र की प्रमुख बातें (Etv Bharat)

बीजेपी सिर्फ वादे करती है, काम नहीं : मेयर पद की उम्मीदवार सीमा पाहुजा ने कहा कि जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा के नगर निगम चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में वो तमाम बातें हैं, जो हर एक व्यक्ति से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल वादे करती है, काम नहीं जबकि कांग्रेस जो कहती है वो करती है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष रहे शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष रहे शामिल (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें : निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में बोलीं गीता भुक्कल - साझा घोषणा पत्र जारी करेगी पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.