ETV Bharat / state

रेवाड़ी लोकेश हत्याकांड: पुलिस ने छठे आरोपी चिराग को किया गिरफ्तार, घूमाने ले जाने के बहाने की थी हत्या - LOKESH MURDER CASE IN REWARI

रेवाड़ी लोकेश हत्याकांड मामले में पुलिस ने छठे आरोपी चिराग को गिरफ्तार किया है. मामले में 5 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

Rewari Lokesh murder case
रेवाड़ी लोकेश हत्याकांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के लोकेश हत्याकांड मामले में पुलिस ने छठे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. रेवाड़ी पुलिस ने मोहल्ला कुतुबपुर से छठे आरोपी चिराग को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

घूमाने ले जाने के बहाने की मारपीट: जानकारी के मुताबिक मोहल्ला भजन का बाग निवासी यशपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक 30 मई की सुबह 4 बजे के करीब उसके घर पर उसके बेटे लोकेश का दोस्त आकाश आया. उसने लोकेश को घूमाने ले जाने की बात कहकर उसे स्कूटी से लेकर चला गया. सुबह 7 बजे आकाश स्कूटी को घर लेकर आया और कहा कि लोकेश स्कूटी से गिर गया. उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके बाद यशपाल ने स्कूटी की डिक्की चेक की तो उसमें उसके लोकेश का स्विच ऑफ मोबाइल फोन मिला. जब वह ट्रामा सेंटर पहुंचा, तो पता चला कि लोकेश की मौत हो गई है. उसके शरीर पर डंडों से पीटने के निशान हैं.

हत्या मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार: आरोप के मुताबिक लोकेश की हत्या में गुर्जरवाड़ा के हंसराज उर्फ हंसा गुर्जर, राज, साहिल, सचिन, आकाश, भक्ति नगर के धर्मेन्द्र उर्फ भोला और रामपुरा का चिराग शामिल था. पुलिस ने जांच के बाद पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.अब रविवार को पुलिस ने छठे आरोपी चिराग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चिराग को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए दो दिनों की रिमांड पर लिया है.

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस की मानें तो रेवाड़ी में रहने वाले लोकेश की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया था. पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में छठे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल वो पुलिस की रिमांड पर है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: फर्जी CBI अधिकारी बनकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 4.49 लाख ठगे, 4 आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के लोकेश हत्याकांड मामले में पुलिस ने छठे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. रेवाड़ी पुलिस ने मोहल्ला कुतुबपुर से छठे आरोपी चिराग को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

घूमाने ले जाने के बहाने की मारपीट: जानकारी के मुताबिक मोहल्ला भजन का बाग निवासी यशपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक 30 मई की सुबह 4 बजे के करीब उसके घर पर उसके बेटे लोकेश का दोस्त आकाश आया. उसने लोकेश को घूमाने ले जाने की बात कहकर उसे स्कूटी से लेकर चला गया. सुबह 7 बजे आकाश स्कूटी को घर लेकर आया और कहा कि लोकेश स्कूटी से गिर गया. उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके बाद यशपाल ने स्कूटी की डिक्की चेक की तो उसमें उसके लोकेश का स्विच ऑफ मोबाइल फोन मिला. जब वह ट्रामा सेंटर पहुंचा, तो पता चला कि लोकेश की मौत हो गई है. उसके शरीर पर डंडों से पीटने के निशान हैं.

हत्या मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार: आरोप के मुताबिक लोकेश की हत्या में गुर्जरवाड़ा के हंसराज उर्फ हंसा गुर्जर, राज, साहिल, सचिन, आकाश, भक्ति नगर के धर्मेन्द्र उर्फ भोला और रामपुरा का चिराग शामिल था. पुलिस ने जांच के बाद पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.अब रविवार को पुलिस ने छठे आरोपी चिराग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चिराग को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए दो दिनों की रिमांड पर लिया है.

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस की मानें तो रेवाड़ी में रहने वाले लोकेश की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया था. पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में छठे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल वो पुलिस की रिमांड पर है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: फर्जी CBI अधिकारी बनकर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, 4.49 लाख ठगे, 4 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.