करनाल:हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद सियासी बयानबाजियां भी तेज हो गई है. सिरसा लोकसभा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा कार्यकर्ताओं से मिलने करना पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति के बारे में भी बताया. वहीं, सैलजा ने इशारों ही इशारों में भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.
इसलिए हुई कांग्रेस की हार!: कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर पार्टी द्वारा टिकटों का सही बंटवारा किया जाता तो निश्चित तौर पर दो सीटों पर और हरियाणा में कांग्रेस की जीत होती. चुनावी परिणाम कुछ और होता. कुमारी सैलजा ने मनोहर लाल खट्टर व अन्य दो सांसदों को केंद्र में बनाए गए मंत्री के चलते शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि तीनों के केंद्र में मंत्री बनने से हरियाणा को फायदा होगा.
खत्म होनी चाहिए गुटबाजी: वहीं, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर सैलजा ने कहा कि गुटबाजी है और होती भी है. गुटबाजी सभी पार्टियों में होती है. यह राजनीति का एक हिस्सा होता है. लेकिन पार्टी को देखना चाहिए कि आगे विधानसभा चुनाव में नुकसान न हो इस पर खास ध्यान देने की जरूरत है. सैलजा ने करनाल सीट से चुनाव हारने के बाद की वजह भी गुटबाजी को ही बताया. साथ ही उन्होंने गुटबाजी पर बात भी की और कहा कि आज केंद्र में बीजेपी के या मोदी की सरकार नहीं है. गठबंधन की है जो कहते थे वैसा नहीं हुआ.
बीजेपी पर सैलजा का निशाना: इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि हरियाणा में जनता परेशान है. युवाओं को लेकर सरकार तो वैसे ही चिंतित नहीं है. NEET मामले पर भी सैलजा ने कहा कि युवाओं के साथ किस तरह से धोखा किया जा रहा है. सरकार के हालात के बारे में सब जानते हैं. सरकारी नौकरी में परीक्षा के नाम पर पेपर लीक किए जाते हैं और निजी क्षेत्र का भी सरकार गला घोंट रही है.