नूंह: हर साल 25 दिसंबर को यीशु मसीह का जन्म दिन देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. यीशु मसीह के जन्मदिन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. क्रिसमस के लिए दो दिन का समय बाकी रह गया है. ईसाई समाज के लोगों में इसको लेकर काफी खुश है. क्रिसमस को लेकर ईसाई समाज के लोग अपने घरों को सजाने में लगे हैं. बाजारों में भी सांता क्लॉस की ड्रेस और दूसरे साजो सामान उपलब्ध है. 24 दिसंबर को चर्च में लाइटिंग की जाएगी और प्रेयर भी की जाएगी.
क्रिसमस को लेकर लोगों में उत्साह: ईसाई समाज के लोगों का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस दो दिन बाद आने वाला है. ईसाई समाज के लोगों ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. वैसे तो एक महीना पहले ही लोग इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं. क्रिसमस को लेकर लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. लोग क्रिसमस को लेकर अभी से अपने घरों की डेकोरेशन करने में लगे हुए हैं. ईसाई समाज के लोगों के लिए ये त्योहार बहुत बड़ा होता है. इस दिन का लोग पूरे साल से इंतजार करते हैं. लोग जमकर खरीदारी करते हैं. नए-नए कपड़े पहने जाते हैं, जिसके लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
घर-घर पहुंचेगा यीशु मसीह का संदेश: सेंटा की ड्रेस भी बाजारों में खूब देखी जा सकती है. क्रिसमस को लेकर अलग-अलग तरह के साजो सामान भी बाजार में खूब होते हैं. चर्च में पहले से ही सभी प्रोग्राम शुरू हो जाते हैं. इसको लेकर सभी घरों में खूब सेलिब्रेशन होता है. फादर सभी घरों में जाकर यीशु मसीह संदेश भी देते हैं. ईसाई समाज के लोगों का कहना है कि प्रभु यीशु मसीह लोगों की भलाई के लिए ही जन्मे और लोगों की भलाई के लिए ही उन्होंने अपनी जान दे दी. वहीं, प्रभु यीशु मसीह लोगों को आपस में प्रेम से रहने की शिक्षा देते हैं.
चर्च में होगी प्रेयर: चर्च के फादर ने बताया कि 24 दिसंबर शाम को प्रेयर है. 25 दिसंबर को सुबह साढ़े 9 बजे भी प्रेयर की जाएगी और दिन में लोगों के लिए चर्च खुला रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह लोगों के लिए सही मार्ग पर चलने का संदेश दिया है. उन्होंने आपस में प्यार प्रेम और भाईचारे से रहना सिखाया और दुनिया के लिए भी यही संदेश कायम किया है. क्रिसमस को लेकर ईसाई समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सौंधापुर की गजक के दीवाने हुए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, स्वाद चखने के बाद जमकर की तारीफ
ये भी पढ़ें: नए साल पर घूमने जाने का बना रहे प्लान? हरियाणा के ये डेस्टिनेशन रहेंगे बेस्ट