उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन अस्पतालों में सांप के काटने का नहीं मिला इलाज, युवक ने तोड़ा दम, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश - Rahul Rawat Died Due To Snake Bite - RAHUL RAWAT DIED DUE TO SNAKE BITE

Rahul Rawat Snakebite नैनीताल जिले के राहुल की सांप के काटने से मौत हो गई थी. राहुल के परिजनों ने अस्पताल में सही उपचार न मिलने का आरोप लगाया है. राहुल को तीन अस्पतालों ने रेफर किया था.

Rahul Rawat Snakebite
राहुल को सर्पदंश के बाद सही उपचार न मिलने पर जांच के आदेश (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 3:46 PM IST

राहुल को सर्पदंश के बाद सही उपचार न मिलने पर जांच के आदेश (PHOTO- ETV Bharat)

रामनगरःअल्मोड़ा के सल्ट में बीती 6 अगस्त को रामनगर के युवक की सांप के काटने से मौत हो गई थी. सांप के काटने के बाद युवक को तीन अस्पतालों ने रेफर किया गया था. जहां उसने बाजपुर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. वहीं अब इस पूरे मामले पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

गौर है कि 5 अगस्त को रामनगर के ग्राम टेढ़ा निवासी 23 वर्षीय राहुल रावत अपने किसी निजी कार्य से अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के ग्राम देवाल गया था. रात को सोते समय उसे सांप ने काट लिया था. सांप के काटने के बाद राहुल के परिजन उसे सल्ट के देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां 3 घंटे उपचार के बाद राहुल को रामनगर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. यहां भी हालत गंभीर होने पर राहुल को उधमसिंह नगर के बाजपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन बाजपुर अस्पताल के डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया.

राहुल के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने उपचार में अस्पतालों की लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा कि अस्पतालों में सही और वक्त पर इलाज न मिलने के कारण राहुल की मौत हुई है. वहीं अब इस मामले को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गंभीरता से लिया है. दीपक रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं. अल्मोड़ा और नैनीताल सीएमओ मामले की जांच करेंगे.

ये भी पढ़ेंःसल्ट में सांप ने युवक को काटा, तीन अस्पताल हुआ रेफर, नहीं बची जान, 14 अगस्त को ज्वाइन करनी थी नौकरी

Last Updated : Aug 11, 2024, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details