नैनीताल: शहर के बजून के घिंघारी गांव में जंगल काटकर बनाए जा रहे निर्माणाधीन रिसॉर्ट में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने छापेमारी की. इस दौरान निर्माणाधीन रिसॉर्ट में कई अनियमितताएं मिली. जिसके बाद आयुक्त ने रिसॉर्ट को सील कर दिया है और रिसॉर्ट स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
आयुक्त दीपक रावत ने निर्माणाधीन रिसॉर्ट में मारा छापा:आयुक्त दीपक रावत को बड़े पैमाने पर चीड़ और बांज के पेड़, हिरण के अवशेष, अवैध रूप से संचालित आरा मशीन, पत्थर, बजरी और काटे गए पेड़ों के गिल्टे मिले हैं. जिसके बाद आयुक्त ने उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को अवैध खनन की खरीद की जांच और वन विभाग के एसडीओ राजकुमार को सभी पेड़ों की जांच करने निर्देश दिए. इसके अलावा बजून क्षेत्र के फॉरेस्टर मनोज बुधलाकोटी के खिलाफ समय से उच्च अधिकारियों को सूचित न करने के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए फॉरेस्टर के खिलाफ की गई कार्रवाई के दस्तावेजों तत्काल पेश करने के आदेश दिए.