हल्द्वानी:कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया. जन शिकायतों में अधिकांश शिकायतें, भूमि विवाद और ब्याज माफियाओं के साथ-साथ सड़क और अतिक्रमण के मामले सबसे अधिक सामने आए. कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि जनसुनवाई में ब्याज पर पैसे और भूमि संबंधी विवाद अधिक सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन को इसमें ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि ब्याज में धनराशि देना और उसके बाद प्रताड़ित करना घोर अपराध है. उन्होंने कहा, जो लोग ब्याज में पैसे देने का कृत्य करते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा जिन लोगों के पास साहूकार का लाइसेंस है, उनको छोड़कर अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार के व्यापार में लिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, जो लोग भी अवैध ब्याज माफियाओं के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं. वह उनकों शिकायत दे सकते हैं. जिसपर उनके द्वारा कार्रवाई की जाएगी. वहीं जन सुनवाई में लेनदेन से जुड़े भी कुछ मामले आए, जिसका निस्तारण उनके द्वारा कराया गया.