उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्याज माफियाओं के खिलाफ एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर, होगी ये कार्रवाई - Kumaon Commissioner Public Hearing

Kumaon Commissioner Public Hearing कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जनसुनवाई की. जनसुनवाई में ब्याज पर पैसे और भूमि संबंधी विवाद सबसे ज्यादा सामने आए.

Kumaon Commissioner Public Hearing
दीपक रावत ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जनसुनवाई की (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 29, 2024, 7:05 PM IST

हल्द्वानी:कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया. जन शिकायतों में अधिकांश शिकायतें, भूमि विवाद और ब्याज माफियाओं के साथ-साथ सड़क और अतिक्रमण के मामले सबसे अधिक सामने आए. कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि जनसुनवाई में ब्याज पर पैसे और भूमि संबंधी विवाद अधिक सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन को इसमें ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि ब्याज में धनराशि देना और उसके बाद प्रताड़ित करना घोर अपराध है. उन्होंने कहा, जो लोग ब्याज में पैसे देने का कृत्य करते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा जिन लोगों के पास साहूकार का लाइसेंस है, उनको छोड़कर अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार के व्यापार में लिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, जो लोग भी अवैध ब्याज माफियाओं के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं. वह उनकों शिकायत दे सकते हैं. जिसपर उनके द्वारा कार्रवाई की जाएगी. वहीं जन सुनवाई में लेनदेन से जुड़े भी कुछ मामले आए, जिसका निस्तारण उनके द्वारा कराया गया.

जनसुनवाई के दौरान जल जीवन मिशन के तहत किया जा रहे कार्य को लेकर भी शिकायतें सामने आई है. विकासखंड रामगढ़ ग्राम हवेली पंपिंग योजना में जलसंस्थान द्वारा जलजीवन मिशन के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है. ग्रामवासियों ने कहा कि योजना में कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. दो माह से कार्य नहीं हुआ है.

जिस पर आयुक्त ने जल संस्थान के मुख्य अधिकारियों को प्रत्येक सोमवार को कार्यालय में तलब कर सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे है उन्हें तुरंत हटाया जाए.

ये भी पढ़ें:धामी के दिल्ली दौरे से पॉलिटिक्स हाई, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज, हरीश रावत ने घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details