जोधपुर.सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ही ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा की एक तस्वीर लगातार रीट्वीट हो रही है. तस्वीर में दिव्या मदेरणा को सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर बताकर ट्रोल करने की कोशिश हो रही है. दरअसल, बीतों दिनों सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने मंडी से भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी तस्वीर वायरल होने को लेकर पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि ये सब भाजपा आईटी सेल की करतूत है.
दिव्या ने एक्स पर लिखा- "भाजपा IT सेल अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय देने से क्षणिक भी नहीं चूकते. कल से पूरे देश में राजस्थान विधानसभा में आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के राज्यसभा नामांकन के समय की मेरी एक फोटो को गलत तथ्य के साथ पोस्ट करते हुए मुझे सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर के रूप में पेश कर आदरणीय गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. इन लोगों की तुच्छ मानसिकता को जनता समझ चुकी है. अब चाहे ऐसे हजार हथकंडे अपना लो, भारत की जनता राहुल गांधी को लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में स्वीकार कर चुकी है."