कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पंजाब से आए पर्यटकों की दबंगई और हुड़दंग के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन भी कुल्लू जिले के मणिकर्ण में पंजाब से आए सैलानी और स्थानीय बस चालक की किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद पर्यटक ने रिवॉल्वर निकाल ली. अब मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है. कुल्लू पुलिस पंजाब से आई इनोवा गाड़ी से आए आरोपी पर्यटक की तलाश के लिए पंजाब रवाना हो गई है. वहां ये पुलिस टीम रिवॉल्वर दिखाने वाले आरोपी पर्यटक से पूछताछ करेगी.
मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने थाना में केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पंजाब रवाना हुई टीम आरोपी पर्यटक से भी इस बात की पूछताछ करेगी कि जो रिवॉल्वर उसके द्वारा दिखाई गई थी, उसका लाइसेंस उसके पास है या वह अवैध रूप से रिवॉल्वर लेकर हिमाचल में घूम रहा था.
एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने इस बारे में जानकारी दी. एसपी ने कहा, "मणिकर्ण में बीते दिन पंजाब से आए एक सैलानी ने निजी बस चालक को रिवॉल्वर दिखाकर डराया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. ऐसे में अब पुलिस द्वारा वीडियो बनाने वाले लोगों के भी बयान लिए जाएंगे और मौके पर जो लोग थे, उनसे भी इस मामले की पूछताछ की जा रही है. मामले में आरोपी पर्यटक जितेंद्र के खिलाफ पुलिस थाना सदर कुल्लू में धारा 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम और धारा 504, 506 के अंतर्गत मामला कर लिया गया है".