कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया जाता है. इस कड़ी में कुल्लू पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बंजार के तीर्थन में एक आरोपी को साढ़े पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने बंजार के तीर्थन में 5 किलो 500 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को पुलिस अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस की टीम जब बठाहड सड़क पर नाके पर मौजूद थी तो इस दौरान सामने से एक व्यक्ति आया. जब व्यक्ति ने अपने सामने पुलिस टीम को देखा तो वह घबरा गया. ऐसे में पुलिस को भी उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और शक के आधार पर जब आरोपी व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 5 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की गई.