हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, साढ़े पांच किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार - Kullu Charas Smuggling Case

Kullu Police Arrested Accused With Charas: कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बंजार के तीर्थन में एक आरोपी को साढ़े पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 4:43 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया जाता है. इस कड़ी में कुल्लू पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बंजार के तीर्थन में एक आरोपी को साढ़े पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने बंजार के तीर्थन में 5 किलो 500 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को पुलिस अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस की टीम जब बठाहड सड़क पर नाके पर मौजूद थी तो इस दौरान सामने से एक व्यक्ति आया. जब व्यक्ति ने अपने सामने पुलिस टीम को देखा तो वह घबरा गया. ऐसे में पुलिस को भी उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और शक के आधार पर जब आरोपी व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 5 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की गई.

आरोपी व्यक्ति की पहचान नूप राम (निवासी डीगचा) के रूप में हुई है. अब आरोपी से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था. अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है.

एसपी कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपी से चरस को बरामद कर लिया गया है और पुलिस रिमांड के दौरान भी उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा जिला कुल्लू को नशा मुक्त करने में स्थानीय जनता भी पुलिस का सहयोग करें. ताकि जल्द से जल्द कुल्लू जिला को नशा मुक्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें:ट्रक ड्राइवर को टक्कर मार के हुआ था फरार, 7 दिन बाद पुलिस ने धर दबोचा आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details