कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में कुल्लू पुलिस ने चरस तस्करी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 480 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस अब तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार चरस तस्करी के पहले मामले में उपमंडल बंजार की सैंज घाटी में पुलिस की टीम ने लारजी फॉरेस्ट चेकपोस्ट के पास नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोका और उनकी तलाशी ली. इस दौरान मोटर साइकिल सवार युवकों के पास से 180 ग्राम चरस मिला. आरोपी की पहचान पूर्ण चंद (27 वर्ष) और दीवान चंद (21 वर्ष) के रूप में हुई है. जिसमें पूर्ण चंद मंडी जिले का रहने वाला है और दीवान चंद कुल्लू जिले का रहने वाला है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.