कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ गया है. जिसकी चपेट में आकर कई युवा अपनी जान गंवा रहे हैं. खासकर चिट्टे के बढ़ते प्रचलन ने कई माताओं से उनके लाल छीन लिए हैं. कुल्लू जिले की आनी विधानसभा में भी चिट्टे की ओवरडोज से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके चलते आनी विधानसभा में सैकड़ों लोग शुक्रवार को चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर उतरे. लोगों ने आनी में बढ़ रहे चिट्टे जैसे नशे के प्रचलन और बीते मंगलवार (27 जनवरी) को चिट्टे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली.
पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
इस दौरान आनी विधानसभा क्षेत्र में लुहरी बाजार पूरी तरह से बंद रहा. एंबुलेंस और आपात सेवाओं में चल रही गाड़ियों को छोड़कर करीब 3 घंटे के लिए सैंज-आनी-ओट नेशनल हाईवे-305 को भी बंद रखा गया. लुहरी में सर्वदलीय जन आक्रोश रैली के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस आक्रोश रैली में मृतक युवक के परिजन, क्षेत्र की जनता, महिला मंडल, युवक मंडल, व्यापार मंडल लुहरी समेत आसपास के शिमला और मंडी जिले की पंचायतों के भी सैकड़ों लोग शामिल हुए और नशा तस्करों के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने लुहरी से आनी, निथर, दलाश समेत अन्य क्षेत्रों में चिट्टा पहुंचा रहे नशा तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की.
'नशे के खिलाफ नई क्रांति का आगाज'
लुहरी में इस जन आक्रोश रैली का नेतृत्व बैहना पंचायत के प्रधान विनोद ठाकुर ने किया. रैली में शामिल सभी लोग लुहरी चौक पर इकट्ठा हुए और नशा तस्करों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, इस रैली को संबोधित कहते हुए बैहना पंचायत के प्रधान विनोद ठाकुर ने कहा, "दुख की बात है कि हमारे क्षेत्र के एक 24 वर्षीय युवक ने चिट्टे की ओवरडोज के कारण अपनी जिंदगी गवाई है और आज लुहरी में हम सभी ने इकट्ठा होकर नशे के खिलाफ एक नई क्रांति का आगाज कर दिया है."
'शराब के केज दर्ज करने में जुटी पुलिस'
वहीं, इस जनाक्रोश रैली में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक लोकेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में रैली में मौजूद महिला मंडलों से केवल सफाई अभियानों या लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने की बजाय नशे जैसी बुराइयों से लड़ने के लिए आगे आने की अपील की है. विधायक लोकेंद्र कुमार ने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, "आनी विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर सरेआम चिट्टा बेचा और खरीदा जा रहा है. जिन जगहों का कई बार मैंने अपने भाषणों में जिक्र भी किया है, लेकिन अफसोस कि पुलिस एक पेटी शराब और 5 बोतल शराब के मामले दर्ज करने में जुटी हुई है. जो कि चिंताजनक है."
विधायक ने दिया लोगों को आश्वासन