हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली ऑफर! मनाली के होटलों में मिल रहा भारी डिस्काउंट - HIMACHAL TOURISM

दिवाली के त्योहार के लिए कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबारी ने सैलानियों के स्वागत के लिए पूरी की तैयारियां.

Kullu Manali Tourism
कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 2:35 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई है. ऐसे में ऊपरी इलाकों लाहौल-स्पीति और मनाली में मौसम सुहावना बना हुआ है. जो कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से सैलानी अब कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं.

सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार मनाली

वहीं, फेस्टिव सीजन भी जारी है. जिसके कारण भी सैलानी कुल्लू-मनाली पहुंच रहे हैं. होटल संचालकों ने भी सैलानियों के स्वागत के लिए कमर कस ली है. दिवाली के त्योहार को लेकर भी होटल संचालकों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बीते दिन भी बाहरी राज्य से मनाली में 1500 से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल पहुंचे थे. रोहतांग में बर्फ की हल्की परत को देकर पर्यटक खासे उत्साहित हैं और 13050 फीट ऊंचे दर्रे में एडवेंचर्स गेम्स की धूम मची हुई है. हालांकि कुछ समय से बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन दिवाली के त्योहार पर बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है. आगामी दिनों में अगर रोहतांग पास में बर्फबारी होती है, तो पर्यटन कारोबार गति पकड़ेगा.

मनाली में सैलानी (ETV Bharat)

मनाली के होटलों में भारी छूट

दशहरा उत्सव के बाद से पर्यटन नगरी मनाली के कारोबारी दिवाली पर्व में कारोबार की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसके अलावा होटलों में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए विशेष व्यवस्था भी होटल संचालकों द्वारा की जा रही है. कहीं डीजे तो कहीं कुल्लवी नाटी की विशेष व्यवस्था की गई है. पर्यटन नगरी मनाली के होटलों में दशहरा पर्व से ही 30 से 35 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जो कि दिवाली पर्व पर भी जारी है. दिवाली के त्योहार में पर्यटन कारोबारियों को सभी पर्यटन स्थलों में रौनक लौटने की उम्मीद है. वहीं, रोहतांग पास में हुई हल्की बर्फबारी के बाद से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. दो दिन में मनाली शहर में करीब 2500, जबकि रोहतांग पास में करीब 500 टूरिस्ट व्हीकल पहुंचे.

मनाली में होटल स्नो वैली के एमडी विम्पी बख्शी, ग्लेशियर होटल के प्रबंधक किशन राणा व होटल जरीम के प्रबंधक बलविंदर कपूर ने कहा, "होटलों में डीजे सहित कुल्लवी नाटी की विशेष व्यवस्था की है. मनाली आने वाले पर्यटकों को होटलों में 30 से 35 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, ताकि यहां का पर्यटन कारोबार बेहतर हो सके और स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिल सके."

ये भी पढ़ें: रोहतांग में हुई बर्फबारी, प्रदेशभर में गिरा पारा, निचले इलाकों में बढ़ी ठंड

ये भी पढ़ें: दिवाली पर ऐसा रहेगा मौसम, इस दिन से बर्फबारी के बाद हिमाचल में बढ़ेगी ठंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details