कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार अपने पैर पसार रहा है. खासकर कुल्लू जिले से आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए कुल्लू पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके कुल्लू जिले में नशा तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा नशा तस्करी का मामला कुल्लू के मोहल का है. जहां दो युवक हेरोइन को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए.
वहीं, अब मामले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है. टीम द्वारा जिले में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है. छापेमारी के लिए भी जगह-जगह टीम भेजी गई है. टीम का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, सड़क किनारे फेंकी हेरोइन को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों आरोपी युवक कुल्लू के भुंतर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएनटीएफ टीम को सूचना मिली कि मोहल में दो युवक हेरोइन की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही एएनटीएफ टीम मोहल नेचर पार्क के पास पहुंची. वहीं, इस दौरान टीम को सामने से आता दिख दो युवक अचानक घबरा गए और उन्होंने अपने हाथ में पकड़े पैकेट को सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. टीम ने दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक दोनों युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए. जब टीम ने सड़क किनारे फेंके गए पैकेट की जांच की तो उसमें से 61.72 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने भुंतर थाना में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है
मोहल में 61.72 ग्राम हेरोइन का पैकेट फेंक कर दो युवक फरार हो गए हैं. फरार दोनोंआरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - हेम राज वर्मा, डीएसपी नारकोटिक्स
ये भी पढे़ं:कुल्लू पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, चरस की बड़ी खेप बरामद