हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्नाटक के इंटीरियर डिजाइनर ने मनाली में लोगों से ठगे लाखों रुपए, अब आरोपी फरार

कुल्लू जिले में कर्नाटक के इंटीरियर डिजाइनर ने लोगों से लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया. अब आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया है.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

KARNATAKA INTERIOR DESIGNER FRAUD in Kullu Manali
मनाली ठगी मामला (File Photo)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से सामने आया है. मनाली में निर्माणाधीन भवन में इंटीरियर का काम करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय व्यक्ति ने ठगी को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता ने 30 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है.

कर्नाटक का रहने वाला है आरोपी

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ भुंतर थाने में मामला दर्ज हो चुका है. आरोपी कर्नाटक के मंगलौर का रहने वाला है. आरोपी की पहचान पीएच मोहम्मद मुनाजिल नाम के तौर पर हुई है. वो एक इंटीरियर डिजाइनर है. आरोपी ने मनाली और साथ लगते इलाके में भवन की इंटीरियर का काम लिया था और उसके बदले में उसने लोगों से 25 से 30 लाख रुपए की राशि भी ली है, लेकिन अब आरोपी धनराशि इकट्ठी कर मनाली से फरार हो गया है और अब लोगों का काम भी नहीं कर रहा है.

घटिया किस्म के सामान से काम

शिकायतकर्ता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि अब तक मोहम्मद मुनाजिल ने जो भी काम किया है, उसमें सामान की गुणवत्ता भी सही नहीं है. आरोपी काम में घटिया किस्म का सामान इस्तेमाल कर रहा था. वहीं, आरोपी इंटीरियर डिजाइनर से काम करवाने वाले स्थानीय लोग उसे ढूंढ रहे हैं. लेकिन अभी तक उसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला है.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी."

ये भी पढ़ें: बैंक में गारंटी के लिए पहले दोस्त के बगीचे रखवाये गिरवी, ठगी मामले में अब आरोपी फरार

ये भी पढ़ें: नकली IPS अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने लगाया 36 लाख का चूना, डिजिटल हाउस अरेस्ट का दिखाया डर

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों से सावधान! अब क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो रही ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें: स्कूटी की एजेंसी दिलाने के नाम पर ₹10.60 लाख की ठगी, पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने रिटायर HAS अफसर को किया डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़ाए ₹73 लाख रुपए

ये भी पढ़ें: मोबाइल पर किया एप डाउनलोड, खाते से उड़ गए हजारों रुपये

ये भी पढ़ें: गेहूं के नाम पर पंजाब के व्यक्ति ने शिमला के कारोबारी से की लाखों की ठगी, पुलिस में मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: तीन जिलों में नौ करोड़ की साइबर ठगी, ऐसे लोगों को बनाया जा रहा है शिकार

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आया लिंक, क्लिक करते ही बैंक खाता ठगों ने कर दिया साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details