मुंबई: बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा का आज (10 अक्टूबर को) 70वां जन्मदिन है. 70 साल की इस हसीना के काफी चर्चे हैं, खासकर उनके अफयर्स के बारे में. यूं तो अमिताभ बच्चन के साथ रेखा का नाम काफी सुना गया है. लेकिन 'बिग बी' के अलावा 8 ऐसे स्टार हैं, जिनके साथ रेखा का नाम जोड़ा जा चुका है. रेखा की एक बॉयोग्राफी भी है, जिसका नाम है 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी'. इस किताब को राइटर यासर उस्मान ने लिखा है. इस किताब में रेखा के प्रेम कथा के बारे में भी जिक्र किया गया है.
नवीन निश्चल
रेखा ने फिल्म 'सावन भादो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लीड एक्टर नवीन निश्चल की भी यह पहली फिल्म थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मेकिंग के दौरान नवीन और रेखा के बीच अफेयर्स की अफवाहें उड़ी थी. इस बीच नवीन का दिल किसी और पर आ गया था, जिसके कारण रेखा और नवीन का ब्रेकअप हो गया.
जितेंद्र
बॉलीवुड में रेखा और जितेंद्र के अफेयर्स के भी काफी चर्चे रहे हैं. कहा जाता था कि जितेंद्र अपने फीमेल को-स्टार के साथ काफी फ्लर्ट करते थे. नवीन से अलग होने के बाद रेखा के लाइफ में तब जितेंद्र की एंट्री हुई थी. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में कीं. हालांकि जितेंद्र की लाइफ में पहले से ही शोभा कपूर थीं. शोभा पढ़ाई के लिए विदेश में रहती थी. इस बीच 'एक बेचारा' की शूटिंग के दौरान रेखा और जितेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ती गई. हालांकि कुछ समय बाद जितेंद्र ने अपने रिश्ते को लेकर साफ कर दिया कि वह शोभा को नहीं छोड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा ने जितेंद्र को यह कहते हुए सुना लिया था कि वह उनके लिए सिर्फ टाइम पास हैं. फिर दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया.
किरण कुमार
जितेंद्र के अलावा रेखा का नाम किरण कुमार से भी जोड़ा जा चुका है. किरण कुमार मशहूर खलनायक जीवन के बेटे हैं, जिन्होंने 50 से 80 के दशक तक इंडस्ट्री पर राज किया. किरण विनोद मेहरा के सबसे अच्छे दोस्त भी थे, जिनसे बाद में रेखा को प्यार हो गया था. उनका रिश्ता कुछ समय तक चला, फिर उन्होंने इसे खत्म करने का फैसला किया.
विनोद मेहरा
चूंकि विनोद से रेखा की दोस्ती पहले से ही थी. ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' के मुताबिक, कोलकाता में रेखा और विनोद ने गुपचुप शादी की. जब विनोद रेखा को अपने घर लेकर गए, तो विनोद की मां ने उनकी शादी को स्वीकार नहीं किया और रेखा को घर से दफा कर दिया. इस मुश्किल समय में रेखा को विनोद का साथ नहीं मिला, जिसके बाद दोनों अलग-अलग हो गए. हालांकि रेखा ने कभी भी विनोद के साथ शादी की बात को कबूल नहीं की है.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक है. रेखा ने कई बार अपने अंदाज में बॉलीवुड के शहंशाह को प्रपोज भी किया था. रेखा और अमिताभ पहली बार फिल्म 'दो अनजाने' में बड़े पर्दे पर साथ नजर आए. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद की गई. इसके बाद वे यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म 'सिलसिला' में नजर आए.
इस बीच रेखा और अमिताभ बच्चन की डेटिंग और गुपचुप शादी करने की अफवाहें चलीं, जिसके बाद, जया बच्चन ने अमिताभ को रेखा के साथ फिल्म करने से मना कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 जनवरी, 1980 को नीतू सिंह और ऋषि कपूर की शादी में एक और दिलचस्प घटना घटी, जिसमें अमिताभ-जया और रेखा समेत बी-टाउन के कई सितारे मौजूद थे. इस शादी में रेखा मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंची थीं, जिसके बाद उस शादी में तुरंत कानाफूसी शुरू हो गई. कैमरे चुपचाप ऋषि-नीतू से हटकर सिंदूर भरी मांग वाली रेखा की ओर चले गए.
इस खबर के बाद एक जया ने रेखा को एक दिन डिनर पर बुलाया. रेखा उनके घर पहुंचीं. उस समय बिग बी घर से बाहर थे. जया ने रेखा का शानदार तरीके से अपने घर में वेलकम किया. डिनर के बाद रेखा से सिर्फ एक बात कही. जया ने कहा कि वे अमितजी को कभी नहीं छोड़ेंगी. जया के इस बात के बाद बिग बी और रेखा के बीच दूरियां आ गई और धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
राज बब्बर
अमिताभ के बाद रेखा की लाइफ में राज बब्बर की एंट्री हुई. उस समय राज बब्बर का भी दिल टूट हुआ था. वह अपनी पत्नी स्मिता पाटिल की मौत से काफी दुखी थे. तभी उनकी मुलाकात रेखा से हुई. दोनों ने एक-साथ फिल्में की. इस बीच दोनों को प्यार हुआ. रेखा ने राज के सामने शादी का प्रपोजल रखा, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
मुकेश अग्रवाल
एक्टर्स के बाद रेखा की जिंदगी में एक बिजनेसमैन की एंट्री हुई, जिसका नाम था- मुकेश अग्रवाल. दोनों ने शादी करके अपना घर बसाया. शादी के बाद रेखा को पता चला कि मुकेश को डिप्रेशन की बीमारी है, जिसके बाद वह दिल्ली छोड़कर मुंबई वापस आ गई. 2 अक्टूबर 1990 में खबर मिली कि मुकेश ने सुसाइड कर लिया है. 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' के अनुसार, मुकेश गंभीर डिप्रेशन से पीड़ित थे और रेखा के एक्टिंग करियर से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. इन सब कारणों से मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया.
संजय दत्त
सालों बाद, 80 के दशक में, रेखा के अफयर्स की खबर फिर उड़ने लगी. इस बार उनका नाम संजय दत्त से जुड़ा. यह भी कहा गया कि रेखा संजय दत्त के लिए सिंदूर लगाती हैं. हालांकि, यासर उस्मान ने अपनी किताब 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में बताया, 'रेखा और संजय दत्त साथ में एक फिल्म में काम कर रहे थे, शायद 'जमीन आसमान' (1984). उस समय उनके अफेयर की अफवाहें उड़ीं. कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने शादी कर ली है. ये अफवाहें इतनी तेजी से फैली कि संजय दत्त को इन अफवाहों का खंडन करने के लिए एक मैगजीन का सहारा लेना पड़ा'. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय की मां नरगिस ने तो रेखा को 'मर्द फंसाने वाली डा#$%%^न' भी कहा था.
अक्षय कुमार
बार-बार प्यार में धोखा खा चुकी रेखा का नाम एक बार फिर नए स्टार के साथ जोड़ा गया. 1996 में, रेखा का नाम अक्षय से जोड़ा गया. उस समय रेखा और अक्षय के बीच लगभग 13 साल का अंतर था. अक्षय कुमार, रेखा के साथ मिलकर फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' पर काम कर रहे थे. अक्षय और रेखा के एक-दूसरे के करीब आने की खबरें तेजी से फैलीं. इस फिल्म में रवीना टंडन भी थी. अक्षय के नाम उनके साथ भी जोड़ा गया था. उस समय अक्षय रवीना को डेट कर रहे थे. जब रवीना के सामने दोनों की डेटिंग की अफवाह सामने आई तो यह बात उन्हें पसंद नहीं आई. रवीना को दोनों के बीच हस्तक्षेप करना पड़ा. इस पर रेखा ने कुछ जवाब नहीं दिया था.