कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के ग्राम पंचायत बाहु के तून गांव में बीती रात आग लगने से एक अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया. वहीं, इस अग्निकांड के चलते लाखों रुपयों की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिले में बारिश और बर्फबारी का दौर भी जारी है, जिसके चलते यहां ग्रामीणों द्वारा राहत कार्य को अंजाम देने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, अग्निकांड की सूचना मिलते ही अब राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार तुन गांव में बीती रात के समय यह घटना पेश आई. जब घर के सभी सदस्य सोए हुए थे, तभी अचानक मकान में आग लग गई. आग लगती देख घर के सभी सदस्य बाहर निकल गए और ग्रामीणों को भी सूचित किया गया. जैसे ही मकान से आग की लपटें उठी तो आस-पास के घरों समेत पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना गया. ग्रामीण आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और रात भर आग बुझाने का कार्य चला रहा. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और साथ लगते घरों को आग लगने से बचा लिया गया. हालांकि गांव के लिए सड़क सुविधा न होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां यहां पर नहीं पहुंच पाई.