हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आग का तांडव! चंद मिनटों में 5 घर जलकर राख, गांव तक नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड

Kullu Fire Incident: कुल्लू की लग घाटी के अग्निकांड में तयून गांव के पांच घर जलकर राख हो गए हैं.

Kullu Fire Incident
कुल्लू अग्निकांड मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 10:36 AM IST

Updated : Nov 24, 2024, 11:17 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की लग घाटी के दुर्गम गांव तयून में बीती शाम के समय अचानक आग लग गई. आग लगने के चलते पांच मकान पूरी तरह से चलकर राख हो गए हैं. वहीं, सड़क न होने के चलते अग्नि शमन विभाग की टीम मौके तक नहीं पहुंच पाई. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और अब प्रभावित परिवारों को राहत देने का भी काम किया जा रहा है.

कुल्लू की लग घाटी में अग्निकांड (ETV Bharat)

पल भर में 5 मकान जलकर राख

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीती शाम के समय अचानक एक मकान में आग लग गई और आग ने अपने साथ लगते अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पल भर में ही पांच मकान जलकर राख हो गए. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और अब आग लगने के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है.

मानगढ़ पंचायत की प्रधान रीना देवी ने बताया, "आग में पांच मकान जलकर राख हो गए हैं. आग की घटना में लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है."

तयून गांव में पांच घर जलकर राख (ETV Bharat)

बेहद दुर्गम इलाका, नहीं है कोई सड़क

बता दें कि कुल्लू जिले की लग घाटी का तयून गांव काफी दुर्गम है. अभी तक यहां पर सड़क नहीं निकली है. ऐसे में गांव तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकती है. इसी के चलते ग्रामीणों को फायर ब्रिगेड की सहायता नहीं मिल पाई है और देखते ही देखते पांच परिवारों के आशियाने जल कर राख हो गए. अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से हलका पटवारी को मौके पर भेजा गया.

इस संबंध में एसडीएम सदर विकास शुक्ला ने कहा, "तयून गांव में आग लगने से पांच मकान जल गए हैं. अग्निकांड की घटना से प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा नियमानुसार फौरी राहत दी जाएगी."

ये भी पढ़ें:कुल्लू में आगजनी से करोड़ों का नुकसान, 70 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित
Last Updated : Nov 24, 2024, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details