कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कई घरों में आग लगने की घटना सामने आ रही है. आज जिला कुल्लू के मोहल के साथ लगते चौकी धार गांव में मकान में आग लग गई. आग लगने के चलते करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच पर आग पर काबू पाया. वहीं, घर में आग लगने की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम रिपोर्ट बनाने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले के चौकी धार गांव में मंगलचंद के मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. वहीं, ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस विभाग को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने के कारणों के बारे में पुलिस टीम द्वारा छानबीन की जा रही है.