हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिकर्ण में फटा बादल, मलाणा डैम क्षतिग्रस्त, ब्यास नदी में बाढ़, निरमंड में कई लोग लापता, कुल्लू में भारी तबाही - Kullu Cloudburst - KULLU CLOUDBURST

Cloudburst in Malana in Manikaran: हिमाचल में बीती रात हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. कुल्लू जिले के कई क्षेत्रों में बादल फटने के मामले सामने आए. मणिकर्ण के मलाना में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. ब्यास नदी में भी बाढ़ आ गई है. जबकि निरमंड में बाढ़ में करीब 10 घर बह गए हैं और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.

Cloudburst in Malana in Manikaran
कुल्लू में फटा बादल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 10:41 AM IST

मणिकर्ण में फटा बादल (ETV Bharat)

कुल्लू:जिला कुल्लू में बीती रात के समय हुई भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है. जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की बात करें तो यहां पर मलाणा में बीती रात के समय बादल फट गया. जिसके चलते मलाणा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. जिससे पार्वती नदी में बाढ़ आ गई है और शाट सब्जी मंडी का भवन भी बाढ़ की चपेट में आ गया है.

ब्यास नदी में बाढ़

इसके अलावा जिया व आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी खतरा पैदा हो गया है. जिला प्रशासन के द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों को वहां से हटाया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार का जानी नुकसान ना हो सके. इसके अलावा मनाली के पलचान में भी ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है. जिसके चलते कई जगह पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. कुल्लू मनाली के रायसन में भी सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते यहां पर बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है. ऐसे में पुलिस व प्रशासन की टीम अनाउंसमेंट करके लोगों को नदी वालों से दूर रहने का भी आग्रह कर रही है.

ब्यास नदी में आई बाढ़ (ETV Bharat)

निरमंड में बाढ़ में बहे 10 मकान

वहीं, निरमंड इलाके के बागी पुल में करीब 10 मकान बह गए हैं और एक दर्जन के करीब लोग भी फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस व प्रशासन की टीम भी बागी पुल के लिए रवाना हो गई है और इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है, ताकि प्रभावित लोगों के लिए राहत बचाव कार्य किया जा सके. डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि बीती रात हुई बारिश से पार्वती और ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है. ऐसे में लोग नदी नालों का रुख बिल्कुल भी न करें.

ये भी पढ़ें: रामपुर में बादल फटने से भारी तबाही, 32 लोग लापता

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भी हुई थी वायनाड जैसी तबाही, जब लैंडस्लाइड में दफन हुई जिंदगियां और मलबा उगलने लगा लाशें

Last Updated : Aug 1, 2024, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details