कुल्लू:हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस जमा दो के परीक्षा परिणाम में जिला कुल्लू से स्नोर वैली बजौरा स्कूल की छात्रा छाया चौहान ने विज्ञान विषय मे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है. छाया कुल्लू जिले की थाची बंजार की रहने वाली है. छाया के पिता पाल सिंह किसान है और माता साउनीं देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं.
प्रदेश भर में साइंस टॉपर रही छाया ने कहा वह अब यूनिवर्सिटी से बीटेक करेगी और सिविल सर्विस में जाना उनका लक्ष्य है. छाया ने प्रदेशभर के युवाओं से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें. इसके साथ ही स्कूल की तीन अन्य अरुहि सांभर ने प्रदेशभर में पांचवा स्थान, समृद्धि ने आठवां स्थान और अनुकृति कटोच ने नौवा स्थान हासिल किया है. इसमें छाया चौहान ने प्रथम स्थान हासिल कर 494 अंक प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही अरुहि सांभर ने प्रदेशभर में पांचवा स्थान हासिल कर 489, समृद्धि ने आठवां स्थान कर 486 और अनुकृति कटोच ने नौवा स्थान हासिल कर 485 अंक हासिल किए है.