कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 338 ग्राम चरस बरामद की है. बंजार पुलिस की टीम ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस लेकर आया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था, ताकि उपमंडल बंजार में चल रहे नशे के काले कारोबार को खत्म किया जा सके.
बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जब थ्रिमला नामक जगह पर नाकाबंदी पर थी तो उस समय पुलिस टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान सामने से एक व्यक्ति पैदल आया और सामने पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस की टीम ने जब शक के आधार पर उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 338 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने मौके पर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी व्यक्ति की पहचान सोम दत्त (उम्र 31 वर्ष), निवासी बंजार के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ बंजार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है.