कानपुर: टी-20 विश्वकप का 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस से गुरुवार को जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, तो रोहित के धुरंधरों का ढोल नगाड़े और फूल मालाओं के साथ जमकर स्वागत हुआ. भारतीय टीम ने कुछ देर होटल में रुकने बाद पीएम मोदी से मुलाकात कर फाइनल के कुछ ऐतिहासिक मोमेंटस के बारे में बातचीत की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जैसे ही विश्व विजेता बनकर कानपुर पहुंचे, तो हर कोई एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक देखने को आतुर दिखा. लोगों के अंदर खुशी कुछ इस तरह थी कि उनकी आंखें भी नम हो गई.
T20 World Cup की जीत के बाद अपने घर कानपुर पहुंचे कुलदीप यादव, नन्हे फैंस को ऐसे लगाया गले - Kuldeep Yadav reached Kanpur
टी-20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुलदीप यादव अपने घर कानपुर पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. देखिए कैसे एयरपोर्ट पर कुलदिप यादव ने अपने नन्हे फैंस को गले लगाया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 6, 2024, 12:49 PM IST
नन्हे फैन ने माला पहनाकर किया का स्वागत:कानपुर एयरपोर्ट से जब कुलदीप अपने घर के लिए निकल रहे थे. तभी एक नन्हा फैन दौड़ता हुआ कुलदीप के पास आया और कुलदीप को माला पहनाकर मुस्कुराते हुए जीत की बधाई दी. वहीं, कुलदीप ने भी बिना देरी किए हुए झट से अपने नन्हें फैंस को गले लगा लिया. कुलदीप से मिले इस स्नेह के बाद नन्हा फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिखा. इसके बाद जैसे ही कुलदीप अपने कानपुर स्थित आवास पर पहुंचे, तो वहां पर भी लोगों ने ढोल नगाड़े और फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही हर किसी ने उन्हें विश्व विजेता बनने पर ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी. कुलदीप ने कहा, कि टी-20 विश्व कप की यह जीत हमेशा याद की जाएगी. भारतीय टीम ने विश्व कप के हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया. टीम के प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, कि आप सभी का यह प्रेम और स्नेह ही मुझे हमेशा उत्साहित करता है.
कुलदीप ने बताया, कि जब प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने भी उन्हें जीत की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह से खेलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, कि यह जीत सिर्फ टीम इंडिया की जीत नहीं, बल्कि पूरे देश की जीत है. और आपकी इस जीत ने पूरे देश के गौरव को बढ़ाया है.