राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पतंगबाजी से होने वाले हादसों को रोकने विद्युत निगम ने जारी की एडवाइजरी - MAKAR SANKRANTI

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी से होने वाले हादसों को रोकने विद्युत निगम ने एडवाइजरी जारी की है.

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी (ETV Bharat (Symbolic))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 10:37 AM IST

डीडवाना कुचामन :जिले के कुचामन सिटी विद्युत वितरण निगम ने पतंगबाजी के दौरान होने वाले हादसों से बचने के लिए सुरक्षा उपाय साझा करते हुए आमजन और उपभोक्ताओं से सावधानी बरतने की अपील की है.

कुचामन डिस्कॉम के सहायक अभियंता महेश शर्मा ने बताया कि अक्सर बिजली लाइन के आसपास पतंग उड़ाने के दौरान बिजली से दुर्घटनाओं के प्रकरण देखने में आते हैं. निगम ने पतंगबाजी के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. किसी भी व्यक्ति को बिजली लाइन के संपर्क में आने के संभावित खतरे को कम नहीं आंकना चाहिए. पतंग, चाइनीज मांझे व अन्य मांझे/धागे के बिजली की लाइन छूने पर करंट, पतंग उड़ाने वाले व्यक्ति तक पहुंच सकता है. पतंग का मांझा धागा आदि बिजली का संचालन करने में सक्षम नहीं है, लेकिन बिजली लाइन का वोल्टेज बहुत अधिक होता है और थोड़ी सी नमी भी कंडक्टर के रूप में कार्य कर सकती है. यह किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है.

पढ़ें.कोटा पुलिस का सख्त कदम, चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाने पर पेरेंट्स के खिलाफ होगी कार्रवाई

मकानों के पास से गुजर रही बिजली की लाइनों के आसपास पतंग उड़ाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. यदि बिजली के तारों या उपकरणों में पतंग या डोर फंस जाए तो धातु जैसे लोहे-एल्यूमिनियम के पाइप, सरिए या गीली लकड़ी से हटाने का कतई प्रयास नहीं करें. हल्की धातु से बनी हुई पतंग और धातु/मेटल पाउडर कोटेड माझे का उपयोग बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details