कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के गोशाल गांव की रहने वाली कृष्णा ठाकुर ने नेपाल की 17,882 फीट ऊंची थोरंग ला चोटी और दुनिया की सबसे ऊंची 16,232 फीट ऊंची तिलिचो झील को फतह कर तिरंगा लहरा कर भारत का नाम रोशन किया है.
पर्वतारोही कृष्णा ने इस अभियान को अमेरिका के पांच पर्वतारोहियों के साथ जिनमें टीम लीडर निम तेंजिन, निक, जयन्थि, जोरेड, जोएल व गाइड तेंजिन के साथ पूरा किया है. पर्वतारोही कृष्णा व उनकी टीम ने इस अभियान को 25 मई को काठमांडू से शुरू किया और 28 मई को तिलिचो झील के बेस कैंप पहुंचे.
29 मई को दुनिया की सबसे ऊंची झील तिलिचो को फतह कर लिया और 30 मई को श्री खरक लौटे. पहली जून को दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रे थोरंग ला की ओर रवाना हुए और दो जून को इस दर्रे पर तिरंगा लहराया.
42 वर्षीय कृष्णा ने बताया कि उनकी टीम के सभी सदस्य उनसे युवा थे. रास्ते में उनके पांव में सूजन आ गई थी लेकिन उन्होंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और अपने इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.